'अवतार 2' की तारीफ करने पर बुरे फंसे डायरेक्टर ओम राउत, 'आदिपुरुष' को लेकर ट्रोलर्स ने फिर लगाई लताड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अवतार 2’ की तारीफ करने पर बुरे फंसे डायरेक्टर ओम राउत, ‘आदिपुरुष’ को लेकर ट्रोलर्स ने फिर लगाई लताड़

आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत अपनी फिल्म के लेकर एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ओम राउत पिछले काफी वक्त से किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में ओम ने अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया था जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। आदिपुरुष के टीजर पर बवाल मच गया था जिसके बाद मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा। वहीं अब एक बार फिर ओम ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
1671100778 309489664 121910563976942 2961716239204542793 n
मगर इस बार डायरेक्टर ओम राउत अपनी फिल्म आदिपुरुष या किसी नई फिल्म को लेकर ट्रोलिंग का सामना नहीं कर रहे हैं बल्कि इस बार तो वो हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 की तारीफ करने को लेकर खरा-कोटी सुनाई जा रही है। वैसे तो कई बॉलीवुड स्टार्स ने अवतार 2 देखने के बाद उसकी तारीफों के पुल बांधे हैं लेकिन ओम राउत को फिल्म की तारीफ करना भारी पड़ गया है।
1671100983 298867665 171111182115648 723741018205755917 n
दरअसल, मुंबई में हाल ही में अवतार- द वे ऑफ वाटर का प्रीमियर रखा गया था, जहां अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और बॉबी देओल जैसे बड़े स्टार्स के साथ इंडस्ट्री के कई बड़े डायरेक्टर भी शामिल हुए थे। फिल्म देखने के बाद सभी से उनके रिव्यू पूछे गए थे। अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन ने अवतार 2 की खूब तारीफ की। वहीं ओम राउत से भी अवतार 2 को लेकर उनका रिव्यू मांगा गया।
1671100994 2
फिल्म रिव्यू मांगने पर ओम राउत ने हॉलीवुड फिल्म की तारीफों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस फिल्म को देखना एक असाधारण अनुभव है, खासकर के आईमैक्स 3डी में।” ओम राउत के अवतार 2 की तारीफ करने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का एक बार फिर गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने डायरेक्टर को हॉलीवुड फिल्म की तारीफ करने को लेकर ट्रोल कर दिया है।
1671100809 158579595 2954032988208544 4222429880503134756 n
वीडियो पर लोग जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं वहीं कुछ लोग आदिपुरुष के टीजर को लेकर ओम राउत पर मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स आदिपुरुष को लेकर ओम राउत की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘अवतार के कारण ही ओम राउत आदिपुरुष फिर से शूट कर रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ओम राउत ने सही मायने में 3डी फिल्म देखी है। मुझे लगता है कि वह अब समझ जाएंगे कि उन्होंने क्या बनाया है।’
1671100612 screenshot 1
1671100622 screenshot 2
1671100630 screenshot 3
1671100643 screenshot 4
1671100652 screenshot 6
1671100663 screenshot 7
1671100673 screenshot 8
1671100680 screenshot 9
1671100688 screenshot 10
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष में बाहुबली एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन लीड रोल में है। वहीं सैफ अली खान और सनी सिंह भी फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आएंगे। प्रभास जहां फिल्म में राम के किरदार में दिखेंगे। वहीं सैफ फिल्म में रावण के रोल में है फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है लेकिन लोगों ने उसे लेकर एक्टर को काफी ट्रोल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।