Adil Khan ने पहले शादी अब मिसकैरिज से किया इंकार, क्या है Rakhi Sawant की प्रेगनेंसी का राज़? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Adil Khan ने पहले शादी अब मिसकैरिज से किया इंकार, क्या है Rakhi Sawant की प्रेगनेंसी का राज़?

अब राखी की प्रेगनेंसी और मिसकैरिज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अब आदिल ने इन खबरों पर

ड्रामा क्वीन राखी सावंत मीडिया की हेडलाइंस में बनी रहती हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब वो ड्रामा न करें। उनके करियर की USP ही कंट्रोवर्सी और ड्रामा रही है। जहां हंगामा न हो वहां कभी राखी सावंत का नाम नहीं आता और जहां राखी का नाम शामिल हो उस जगह लोगों के मन में कई सवाल होना आम बात है। कब राखी सच बोलती हैं, कब झूठ और कब पब्लिसिटी स्टंट खेलती हैं? वो तो शायद राखी को भी समझ नहीं आता होगा तो फैंस तो क्या ही समझ पाएंगे। 
1674125061 96915824
वहीं, राखी सावंत इन दिनों भी वही खेल खेलने में लगी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सीक्रेट शादी को रिवील कर अपने फैंस को एक बड़ा झटका दिया था। लेकिन अब जो झटका आपको लगने वाला है वो पहले से भी कहीं ज़्यादा खतरनाक है। अब राखी की प्रेगनेंसी और मिसकैरिज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, कुछ दिनों पहले राखी ने अपने निकाह और बदले नाम की खबर शेयर की थी। हालांकि उनके बॉयफ्रेंड आदिल ने निकाह की खबरों से साफ इंकार कर दिया था। 
1674125070 3cf2d20529
कई दिनों तक चले ड्रामे के बाद आदिल ने भी शादी की बात कुबूल कर ली। वहीं, आदिल के कुबूलनामे के बाद राखी ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी। लेकिन बाद में उनके मिसकैरिज की भी खबर आई, जिसने सभी का दिल तोड़ दिया, हर कोई ये खबर सुनकर दुखी हो गया। लेकिन अब आदिल ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया जिसके बाद हर कोई शॉक्ड रह गया। 
1674125081 321651378 468867605214013 4502093423814176199 n
दरअसल, अब राखी के मिसकैरिज की खबर में भी एक ट्विस्ट आया है। राखी के मिसकैरिज की खबर पर उनके शौहर का बयान वाकई चौंकाने वाला है। आपको बता दें, आदिल ने इस खबर को पूरी तरह से फेक बताया है। आदिल खान का कहना है कि राखी के मिसकैरिज की खबर पूरी तरह से झूठ है, ऐसा कुछ नहीं है। सिर्फ गलत खबर फैलाई जा रही हैं। 
1674125122 adil durrani post
आदिल ने सोशल मीडिया पर अपने और राखी के निकाह की फोटो पोस्ट कर लिखा- ‘फेक न्यूज, मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि इस तरह के फेक टॉपिक्स को पब्लिश ना करें।’ आदिल ने ये भी खुलासा किया कि ना तो राखी कभी प्रेग्नेंट थीं और ना ही उनका मिसकैरिज हुआ है। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया। वहीं, राखी का कहना तो कुछ और ही है। ऐसे में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ये कह पाना मुश्किल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।