सुशांत को अध्ययन सुमन ने दिया भावुक ट्रिब्यूट, एक्टर की पूरी जिंदगी गाने में दिखाई तो अंकिता हुईं स्पीचलेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत को अध्ययन सुमन ने दिया भावुक ट्रिब्यूट, एक्टर की पूरी जिंदगी गाने में दिखाई तो अंकिता हुईं स्पीचलेस

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने शुुरुआत से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए अपनी

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने शुुरुआत से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठाई है। इसी बीच सुशांत को म्यूजिकल ट्रिब्यूट अब शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने दिया है। सुशांत सिंह राजपूत की पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘एमएस धोनी’का गाना ‘जब तक’का रीमेक अध्ययन सुमन ने किया है। 
1599302504 adhyan suman sushant
सुशांत सिंह की पूरी जिंदगी अध्ययन ने इस गाने में दिखाई है। इस गाने कें अंत में अध्ययन ने सुशांत की मां को भी दिखाया है। बता दें कि इस गाने को पोस्ट अंकिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। 
अंकिता के डायलॉग्स हैं वीडियो में
इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने शेयर किया। इस गाने को पोस्ट करते हुए अंकिता ने लिखा, मेरे पास शब्द नहीं हैं अध्ययन। हालांकि अंकिता लोखंडे की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है। दरअसल सुशांत की मौत के बाद अंकिता ने कई इंटरव्यू दिए थे और गाने में उन्हीं के अंश अध्ययन ने डाले हैं। इतना ही नहीं इस गाने को अध्ययन ने अच्छा गाया है। 

वीडियो नहीं है पैसे कमाने के लिए
इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर भी अध्ययन सुमन ने शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि सुशांत को मैंने दिल से श्रद्धांजलि दी है और न ही मॉनेटाइज इसे चैनल पर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गिटार बजाते,बच्चों की तरह खेलते और अंकिता के साथ सुशांत नजर आ रहे हैं। 

गाने की आखिरी लाइन्स दिल को छूने वाली हैं
अध्ययन सुमन के इस गाने की अंतिम लाइन्स बहुत दिल छूने वाली हैं। ऐसा कहें कि दिल को रूला देने वाली हैं। 
एक दिल था बेचारा जो सह न सका
जो बातें थीं दिल में वो कह न सका
एक झोंका था हवा का, आया और चला गया
मुड़ के देखा नहीं बस जाते-जाते रुला गया
1599307800 sushant singh
तुम जैसे गए, वैसे कोई जाता नहीं
जो जाता है तो फिर लौट के आता नहीं
अब हम और तुम बस ख्वाबों में मिलेंगे
जैसे सूखे हुए फूल किताबों में मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।