Adar Poonawala ने 1000 करोड़ में खरीदी Karan Johar की Dharma Productions की हिस्सेदारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Adar poonawala ने 1000 करोड़ में खरीदी Karan Johar की Dharma Productions की हिस्सेदारी

करण जौहर के मुश्किल वक्त में एक दोस्त की दोस्ती काम आई. जिनके साथ अक्सर पार्टियों में

फेमस फिल्म मेकर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने हिस्सेदारी ले ली है. अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस ने 1000 करोड़ रुपए में प्रोडक्शन हाउस की 50 फीसदी हिस्सेदारी अपने नाम कर ली. बाकी की हिस्सेदारी करण जौहर के नाम रहेगी. इससे पहले प्रोडक्शन हाउस से म्यूजिक कंपनी सारेगामा इंडिया लिमिटेड और रिलायंस का नाम जोड़ा जा रहा था. इस पार्टनरशिप के बाद अदार पूनावाला ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है.

Karan Johars Dharma Productions puts a stop to all the pre release screenings

अदार ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ पार्टनरशिप पर कहा कि मैं अपने दोस्त करण जौहर के साथ देश के आइकॉनिक प्रोडक्शन हाउस में से एक के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हूं. हम उम्मीद करते हैं कि हम धर्मा को और भी ज्यादा कामयाब बनाएंगे और आने वाले सालों में उसे अलग ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. अदार साल 2011 में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ बने उन्होंने 2014 में सीरम इंस्टीट्यूट के ओरल पोलियो वैक्सीन की शुरुआत की थी.

करण जौहर ने भी दिया अपना रिएक्शन

करण जौहर ने भी इस मामले में अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि शुरुआत से ही धर्मा प्रोडक्शंस अपनी फिल्मों की कहानियों के जरिए भारतीय संस्कृति को दिखाया है. मेरे पिता ने एक सपना देखा था, जो कि ऐसी फिल्में बनाने का था जो दर्शकों पर एक खास इंपैक्ट छोड़ें और मैंने अपना पूरा करियर उनके इस विजन को बढ़ाने में लगा दिया. आज जब हम अदार, एक क्लोज फ्रेंड और बिल्कुल अनोखे विजन वाले और इनोवेटर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

adar karan dharmad

1976 में शुरू हुई थी धर्मा प्रोडक्शन

करण ने आगे कहा, “हम धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यह पार्टनरशिप हमारे इमोशनल स्टोरी की क्षमता और बिजनेस स्ट्रेटजी की आगे की सोच का एक परफेक्ट ब्लेंड है.” धर्मा प्रोडक्शन की शुरुआत साल 1976 में यश जौहर ने की थी. ये प्रोडक्शन हाउस देश के लीडिंग प्रोडक्शन हाउस में से एक है, लेकिन हाल के कुछ समय से इसे खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. धर्मा प्रोडक्शन की रेवेन्यू साल 2022-23 में 1,044 करोड़ रुपए थी, जिसमें प्रॉफिट के तौर पर 10.69 करोड़ रुपए मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।