अदा शर्मा अपनी रीवीलिंग ड्रेस को लेकर बुरी तरह हुई ट्रोल , मिली बेहद भद्दे कमेंट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अदा शर्मा अपनी रीवीलिंग ड्रेस को लेकर बुरी तरह हुई ट्रोल , मिली बेहद भद्दे कमेंट्स

लेकिन एक तरफ जहाँ अदा शर्मा अपनी ड्रेस के लिए तारीफ मिली वहीँ बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स

बीती रात हॉल ऑफ़ फेम अवार्ड्स 2019 में बॉलीवुड सितारों का जमघट लगा, जिसमे रणवीर सिंह , सोनम कपूर , कटरीना कैफ , जान्हवी कपूर और विकी कौशल जैसे सितारे शिरकत करने पहुंचे। इस स्टार नाईट में कमांडो 2 की एक्ट्रेस अदा शर्मा भी शामिल हुई जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

52713154 813891808945709 9166168002982003886 n

रेड कारपेट पर चलते हुए हर किसी की निगाह अदा शर्मा के ऊपर ही थी और इंडो वेस्टर्न लुक में अदा बेहद खूबसूरत लग रही थी। जैसी ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयी तुरंत वायरल हो गयी।

अदा शर्मा

लेकिन एक तरफ जहाँ उन्हें अपनी ड्रेस के लिए तारीफ मिली वहीँ बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर भी लिया और जमकर ट्रोल किया।  अदा शर्मा की ड्रेस कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग लग रही थी और इसी वजह से अदा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गयी।

अदा शर्मा

कई लोगों ने अदा शर्मा के ऊपर खराब ड्रेस के चयन का आरोप लगाया वहीँ कुछ ने कहा की अटेंशन पाने के लिए अदा ने इस तरह की ड्रेस पहनी। अटेंशन सीकर का आरोप पहले भी अदा शर्मा पर लग चुका है पर उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है।

अदा शर्मा

अदा शर्मा उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता की कोई उनके बारे में क्या राय रखता है और वो अपने फैशन ट्रेंड को फॉलो करती है। बीते दिनों ही अदा ने एक इंटरव्यू में कहा था जो उन्हें अच्छा लगता है वो वही पहनती है , किसी को क्या लगेगा इसके बारे में सोचने का टाइम उनके पास नहीं है।

अदा शर्मा

देखिये अदा शर्मा किस बात पर ट्रोल हो रही है :

 

View this post on Instagram

 

#adahsharma #hellohalloffame2019 #helloawards @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

आईये नजर डालते है अदा शर्मा को ट्रोलर्स ने क्या कमैंट्स मिले है :

1.

अदा शर्मा हुई ट्रोल

2.

अदा शर्मा हुई ट्रोल

3.

अदा शर्मा हुई ट्रोल

4.

अदा शर्मा हुई ट्रोल

5.

अदा शर्मा हुई ट्रोल

6.

अदा शर्मा हुई ट्रोल

7.

अदा शर्मा हुई ट्रोल

वर्क फ्रंट की बात करें तो अदा जल्द  ही फिल्म बाइपास रोड और कमांडो 3 में नजर आने वाली है।

12 बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ जो अपनी गोदभराई – बेबी शावर पर किसी परी से कम नहीं लग रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।