बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा को करनी है शादी,पति में होने चाहिए ये खास गुण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा को करनी है शादी,पति में होने चाहिए ये खास गुण

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार अदा शर्मा ने भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार अदा शर्मा ने भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए है। लेकिन अदा शर्मा अपनी हॉट तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर लोगों के बीच अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक्ट्रेस  एक बार फिर से अपनी हालिया तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बन गई हैं।
1569309230 adah
 दरअसल अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर आज एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़कर उनके फैंस भी चौंक गए हैं। जी हां अदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेडिशनल कपड़ों में एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है उन्हें एक दूल्हे की तलाश है। 
1569309247 adah (2)
इतना ही नहीं एक्ट्रेस  ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए अपने होने वाले पति में जो जरूरी चीजें होनी चाहिए उसे भी अपने फैंस के साथ शेयर करके अपनी इच्छा जाहिर की है। 
1569309259 adah (3)
एक्ट्रेस को चाहिए ऐसा दूल्हा…

अदा के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक तो उनके वर में इस तरह के गुणे होने चाहिए। वांटेड एक ऐसा दूल्हा जो प्याज न खाता हो,जाति,धर्म,रंग,जूते का साइज,वीजा,तैरने के गुण,बाइसेप,इंस्टाग्राम फॉलोअर्स,कुंडली की कोई रोकटोक नहीं। वो चेहरे पर मुस्कान लिए रोज दिन में 3 बार खाना बनाने के लिए तैयार हो और रोज दाढ़ी बनाता हो। 
1569309058 adah sharma
घर में वो जीन्स पहन सकता है और जब कभी घर के बाहर जाना हो तो उसे केवल ट्रेडिशनल  भारतीय कपड़े ही पहनने पड़ेंगे। 
1569309072 adah sharma (2)
उसे पीने के लिए रोजाना 5 लीटर पानी दिया जाएगा,लेकिन शराब और मांस का खाना घर और बाहर दोनों ही जगह नहीं खा सकता है। उसे हर भारतीय भाषाओं की फिल्मों को सम्मान देना होगा इसके साथ फिल्म देखकर एंजॉय करना होगा। 

इस पोस्ट के लास्ट में अदा ने नीचे लिखा आवेदन केवल 24 अगस्त 2014 तक वैध है। अब अदा की इसी लाइन को पढ़कर सभी लोग काफी ज्यादा हैरान है कि आखिर  एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों लिखा है। 
1569309092 adah sharma (3)
वैसे उनके इस पोस्ट पर कई सारे मजेदार कमेंट्स भी आ गए है। एक यूजर ने लिखा कि वो भी इसी तरह का दूल्हा अपने लिए ढूंढ रही है इसलिए जिन्हें वो रिजेक्ट कर दें कृपया उनके पास भेज दें। 
1569309114 adah sharma (4)
एक्ट्रेस  के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी कुछ तमिल और हिन्दी फिल्में आने वाली हैं। इनमें कमांडो 3,बॉयपास रोड और मैन टू मैन जैसी फिल्म शामिल हैं। अदा का इधू नम्मा अल्लू में आइटम सॉन्ग काफी ज्यादा मशहूर हुआ है। वहीं एक्ट्रेस  ने प्रभु देवा की चार्ली चैपलिन में लीड रोल निभाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।