Sushant Singh के फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए Adah Sharma को काटने पड़े कोर्ट के चक्कर? बोली- मुझे इस घर में... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sushant Singh के फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए Adah Sharma को काटने पड़े कोर्ट के चक्कर? बोली- मुझे इस घर में…

अदा शर्मा (Adah Sharma) जब सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में शिफ्ट हुईं तो लोगों ने तरह-तरह के

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका फ्लैट चार साल से खाली पड़ा था, जिसे एक्ट्रेस अदा शर्मा ने किराए पर लिया था। हालांकि, सुशांत सिंह के फ्लैट में शिफ्ट होने को लेकर अदा शर्मा को काफी ट्रोल किया गया था। लोगों का कहना है कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए सुशांत सिंह का फ्लैट किराए पर लिया है।

adahkiadah172907519834800574536994065501900092139

काटने पड़े कोर्ट के चक्कर

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- हां, कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले हमारा हर कॉन्ट्रैक्ट एक वकील पढ़ता है। मैं हर दिन ऐसे वकीलों का सामना करती हूं। घर खरीदने के बाद मुझे उसके पेपर्स के लिए कोर्ट जाना पड़ा। वो काम घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता था, लेकिन अपने ब्रोकर की सलाह पर मैं कोर्ट गई और पेपर्स साइन किए। पहले जब मेरे परिवार में कोई कोर्ट मैरिज करता था तो मुझे वहां जाना पड़ता था।

adahkiadah172354971134337063077471893411900092139

ट्रोलर्स को अदा शर्मा ने दिया करारा जवाब

अदा शर्मा ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में कहा, “एक एक्टर या इंसान होने के नाते आप अपने बारे में कही जाने वाली हर बात का जवाब नहीं दे सकते। हमें जीवन में कई काम करने होते हैं। यह एक आजाद देश है और हर किसी को अपनी राय रखने का हक है। मैं यहां किसी को यह बताने के लिए नहीं हूं कि ‘मैं एक अच्छी इंसान हूं। मैंने वही किया जो मुझे करना था और मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि कोई क्या कहता है। जैसे मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे लिए खुद को बदले, वैसे ही मैं भी किसी के लिए खुद को नहीं बदलूंगी।”

aa photogapher 1724383501 3440700650299273658 45415783090

सुशांत के घर को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

अभिनेत्री ने आगे कहा, “मैं वास्तव में उस घर में रच-बस गई हूं और मुझे वह जगह बहुत पसंद है। मैं अपनी मां और दादी के साथ उस अपार्टमेंट में रहती हूं। उस घर में ऊर्जा बहुत अच्छी है और मुझे वह ऊर्जा पसंद है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।