The Kerala Story को प्रोपेगेंडा बताने वालों पर फूटा Adah Sharma का गुस्सा, खुद बताई फिल्म की सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

The Kerala Story को प्रोपेगेंडा बताने वालों पर फूटा Adah Sharma का गुस्सा, खुद बताई फिल्म की सच्चाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह 5 मई को रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ के ट्रेलर ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को दो भागों में डिवाइड कर दिया है।जहां कुछ कह रहे हैं कि वे सिनेमाघरों में फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे कॉन्ट्रोवर्शियल और प्रोपगैंडा बता रहे हैं। ऐसे में खुद फिल्म की एक्ट्रेस ने आगे आकर ट्रोलर्स के सभी सवालों का जवाब दिया है।
1682839149 331307794 582768570569058 5223526517848992305 n
‘कमांडो’ एक्ट्रेस ने ट्विटर हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो उन लोगों पर अपने विचार साझा करते हुए, जो आने वाली फिल्म को प्रोपगैंडा बता रहे हैं, वीडियो में वो कह रही हैं, “हमारी फिल्म किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है। लेकिन ये निश्चित रूप से एक आतंकवाद विरोधी संगठन है।
1682839259 343296031 467444182214909 5279850986545538431 n
हमारी फिल्म लड़कियों को नशीला पदार्थ दिए जाने, ब्रेनवाश किए जाने, रेप, मानव-तस्करी, जबरदस्ती गर्भधारण करने और फिर कई बार कई लोगों द्वारा फिर से रेप किए जाने के बारे में है। और जिस बच्चे को वे जन्म देते हैं, उन्हें उनसे छीन लिया जाता है और फिर उन्हें आत्मघाती हमलावर बना दिया जाता है।”
1682839228 untitled project
उन्होंने आगे बताया, “इसलिए जब आप इसे राजनीतिक एजेंडा या प्रोपेगंडा कहते हैं, तो ये सिर्फ विषय को भटकाना है और इस मुद्दे को तुच्छ बनाना है। हमारी फिल्म लाइफ और डेथ के बारे में है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि हम सभी धर्मों, संप्रदायों, जातियों की लड़कियों में जागरूकता फैला सकते हैं। और जो कुछ अभी भी इसे प्रचार कह रहे हैं, मुझे लगता है कि एक बार जब वे फिल्म देख लेंगे, तो ये 5 मई को रिलीज हो रही है। सभी तथ्यों के साथ जब वे इसे देखेंगे, मुझे लगता है कि वे अपना मन बदल लेंगे।

इसी के साथ अदा ने कहा, ‘एक भारतीय होने के नाते, एक इंसान होने के नाते, एक लड़की होने के नाते, ये बहुत ही डरावनी कहानी है कि लड़कियां गायब हो रही हैं। और भी डरावना है कि जो भी लोग इसे प्रोपेगेंडा कह रहे हैं या नंबर डिस्कस कर रहे हैं, मैं यकीन नहीं कर सकती कि पहले हम लोग नंबर जस्टिफिकेशन दे रहे हैं और फिर हम लोग कह रहे हैं लड़कियां गायब हुई हैं।  पहले हमें ये डिस्कस करना चाहिए कि लड़कियां गायब हैं और फिर आप नंबर डिस्कस करो।’
1682839241 343634545 254643803693625 7381994819785163540 n
बता दें कि फिल्म केरल स्टोरी उन घटनाओं को उजागर करेगी जिसके कारण केरल में 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और उनकी दुर्दशा ब्रेनवॉश और कट्टरपंथी होने के बाद एक हद तक हो गई, जहां उन्हें आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए मोहरे के रूप में यूज किया जाता है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी भी अहम रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।