Actresses Who Worked While They Were Pregnant: इन एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंसी में भी किया जमकर काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Actresses Who Worked While They Were Pregnant: इन एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंसी में भी किया जमकर काम

4357913837332252356413765928458905991270939n

कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने तो अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में भी जमकर काम किया और किसी को अहसास भी नहीं होने दिया

471292091184972161040114988424312587411734065n

आइए आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही धाकड़ गर्ल्स के बारे में, जो अपने प्रेग्नेंसी के मुश्किल वक्त में भी फिल्मों में काम करती रहीं

470546191184925865760112783865833562403895276n

इस लिस्ट में हाल ही में मां बनी दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में एक्ट्रेस ने लीड रोल निभाया

470671649184926057100112784589953799112964560n

इसके अलावा इस दौरान उन्होंने कई मुश्किल सीन्स भी किए, एक्ट्रेस ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी और अपना काम अच्छे से जारी रखा

456124181184580535970477182999640229848811954n

फिल्म अ थर्सडे में काम करने के दौरान नेहा पूरे 8 महीनों की प्रेग्नेंट थीं, एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने बाद में स्क्रिप्ट में बदलाव करते हुए नेहा को एक प्रेग्नेंट पुलिस ऑफिसर के तौर पर शामिल किया

3943776485715182150995858070638639409451076n

इससे ये साबित होता है कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की कंडीशन के हिसाब से भी चेंजेस किए जाते हैं

4668074546040950489478125931425242886246208n

दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान करीना ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की थी, साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट करीना ने फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी

4623497408261171730422248805848920338629316n

उनकी प्रोफेशनल अप्रोच और डेडिकेशन हर किसी के लिए एक इंस्पिरेशन बन गई

341010815944802406646262692467130210321506n

आर्टिकल 370 की शूटिंग के दौरान ही यामी को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, इसके बाद भी उन्होंने काम जारी रखा। एक्ट्रेस की मेहनत रंग लाई और आर्टिकल 370 साल 2024 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई

465235701184791666130217632559768547223453056n

इस लिस्ट में आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है। हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के दौरान आलिया प्रेग्नेंट थीं, गैल गैडोट के साथ काम करते हुए उन्होंने कई एक्शन सीन भी दिए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।