स्वरा भास्कर, पूजा भट्ट समेत इन अभिनेत्रियों ने टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी की एसिड वाली वीडियो पर लगायी जमकर क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वरा भास्कर, पूजा भट्ट समेत इन अभिनेत्रियों ने टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी की एसिड वाली वीडियो पर लगायी जमकर क्लास

टिकटॉक एक बार फिर से विवादों में छा गया है। एक वीडियो को लेकर इस प्लेटफॉर्म पर बीते

टिकटॉक एक बार फिर से विवादों में छा गया है। एक वीडियो को लेकर इस प्लेटफॉर्म पर बीते सोमवार को बवाल मच गया। कुछ दिन पहले ही टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी ने एक वीडियो पोस्ट किया था। फैजल पर आरोप है कि वह एसिड अटैक को इस वीडियो के माध्यम से प्रमोट कर रहे हैं। 
1589893184 faizal
इस वीडियो में क्या है 

1589893142 faizal
इस वीडियो में देख सकते हैं की एक ऐसे लड़के की एक्टिंग फैजल ने की है जिसे प्यार में धोखा मिला। लड़की से वह कहते हैं कि उन्हें दूसरे लड़के के लिए उसने छोड़ दिया। उसके बाद उस लड़की पर फैजल कुछ फेंकते दिखाई दे रहे हैं जिसे लोग एसिड समझ रहे हैं। फिर मेकअप के साथ एक लड़की अगले ही सीन में दिखाई देती है जिसे देखकर पता लगता है कि उसका चेहरे एसिड गिरा होता है। फैजल ने इस वीडियो को बबाल होने के बाद डिलीट कर दिया। 
फैजल सिद्दीकी की लगायी इन अभिनेत्रियों ने जमकर क्लास 
बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने फैजल सिद्दीकी के इस वीडियो पर गुस्सा निकाला है। इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, इस धरती पर लोगों के साथ क्या गलत है? यह बहुत खराब है। टिकटॉक इंडिया आप इस तरह के कंटेट की कैसे अनुमति दे सकते हैं। इस आदमी को काम पर लगाए जाने की जरूरत है। और जो महिला इस वीडियो में है, क्या आपको एहसास भी है कि इस तरह की वीडियो का हिस्सा बनकर आप कितना बड़ा नुकसान कर रही हैं?

फैजल की जमकर क्लास गायिका सोना मोहापात्रा ने भी लगाई। सोना ने ट्वीट में कहा कि, इस शादी के वीडियो के आगे और पीछे कुछ नहीं है, डियर तनजीला आप इस शख्स का बचाव कर रही थीं। महिलाओं का अपमान करना हमारी संस्क़ति में आम बात है।

स्वरा भास्कर ने भी फैजल सिद्दीकी के इस वीडियो पर भड़कते हुए कहा, आप इस तरह के कंटेंट क्यों और कैसे डालने की इजाज़त दे रहे हैं, जिसमें जाहिर तौर पर महिलाओं के खिलाफ आक्रमकता और हिंसा का जश्न मनाते हुए दिखाया जा रहा है और रूढ़िवादिता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

भाजपा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फैजल के इस वीडियो को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को  इसकी शिकायत कर दी। उसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस और टिकटॉक इंडिया तक वह इस मामले को लेकर जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।