Actresses Summer Collection 2025: जाह्नवी कपूर से सारा अली खान तक के समर कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Actresses Summer Collection 2025: जाह्नवी कपूर से सारा अली खान तक के समर कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

35976006153184921316091396385244867124107767n

अगर आप इस गर्मी स्टाइलिश लुक के साथ ही कूल दिखना चाहती हैं तो आप जाह्नवी के इस फ्लोरल प्रिंट की वन पीस ड्रेस को कैरी कर सकती हैं.

33113096711265773182774488919337300569987182n

समर के लिए सारा अली खान का ये शॉर्ट कुर्ती के साथ स्कर्ट लुक भी परफेक्ट ऑप्शन रहेगा

3306726252209988169826855454074444059199390n

आप इस लुक को रिक्रिएट कर गर्मियों में भी बला की हसीन लग सकती हैं

3067741011610397398774288794214977083552532n

आलिया भट्ट के इस लूज ब्लैक शर्ट के साथ ही ब्लैक ट्राउजर को भी आप अपने समर कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं, इस लुक में आप गॉर्जियस लगेंगी

4660829389266233093736857076884511856084860n

कियारा आडवाणी की ये स्ट्रेप वाला वन पीस गाउन समर पार्टी के लिए बेस्ट रहेगा, इसमें आप खूबसूरत दिखने के साथ ही कंफर्ट भी फील करेंगी

44855254914826746626424989084792798691753087n

इस समर में अगर आप श्रद्धा कपूर की तरह स्लीवलेस ब्लाउज के साथ प्रिंटेड शिफॉन की साड़ी में निकलेंगी तो हर निगाहें बस आप पर ही टिकी नजर आएंगीं

47314131920344270437258552478672416842983985n

समर में कूल लुक के लिए कृति सेनन के इस आउटफिट से बेस्ट कोई नहीं हो सकता है

473419321183102678582023111613476188365416246n 1

गर्मियों के लिए राशा थडानी का ये ऑरेंज स्लीवलेस सूट भी गजब चॉइस रहेगा, किसी पार्टी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं

465771470184712768140632723849722481824760060nBollywood Jewellery Trends: सेलेब-इंस्पायर्ड वेडिंग जूलरी, 5 ट्रेंड्स जो आपको देंगे गॉर्जियस लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।