आलिया भट्ट भी इस कोर्सेट साड़ी में काफी ज्यादा सुंदर लग रही हैं, एक्ट्रेस की ये गाउन जैसी साड़ी उन्हें सहज और स्टाइलिश लुक दे रही है
सान्या ने भी एक बार अपनी गोल्डन येलो कोर्सेट साड़ी में जलवा दिखाया था, उनके इस लहराते हुए पल्लू ने फैंस का खूब दिल लूटा था
बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर ने अपनी ग्लैमरस कॉर्सेट साड़ी से महफिल लूट ली थी, जिसमें मनके का काम किया गया था
जाह्नवी अपनी फ्लोरल ब्लैक कॉर्सेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं
फूलों वाला कोर्सेट ब्लाउज़ उनकी सुंदरता बढ़ा रहा है, एक्ट्रेस ने अपना ये लुक खुले गीले बालों के साथ पूरा किया था
सामंथा ने अपने काले और सफेद कॉर्सेट गाउन लुक में दिवा वाइब्स दी थी
उनका ये क्रिस्टल से जड़ा कोर्सेट एक्ट्रेस के लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा है