Actresses Corset Saree Look: करीना कपूर से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक, जब कॉर्सेट साड़ी लुक में इन हसीनाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Actresses Corset Saree Look: करीना कपूर से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक, जब कॉर्सेट साड़ी लुक में इन हसीनाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा

424579103184235283880217632296972478986439750n

आलिया भट्ट भी इस कोर्सेट साड़ी में काफी ज्यादा सुंदर लग रही हैं, एक्ट्रेस की ये गाउन जैसी साड़ी उन्हें सहज और स्टाइलिश लुक दे रही है

456960153184582903600330714258918556377272387n

सान्या ने भी एक बार अपनी गोल्डन येलो कोर्सेट साड़ी में जलवा दिखाया था, उनके इस लहराते हुए पल्लू ने फैंस का खूब दिल लूटा था

46218047219179764186987303005476844082223681n

बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर ने अपनी ग्लैमरस कॉर्सेट साड़ी से महफिल लूट ली थी, जिसमें मनके का काम किया गया था

452977396184463600440063304876933856549096726n

जाह्नवी अपनी फ्लोरल ब्लैक कॉर्सेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं

452936025184463600890063305671245370769529435n

फूलों वाला कोर्सेट ब्लाउज़ उनकी सुंदरता बढ़ा रहा है, एक्ट्रेस ने अपना ये लुक खुले गीले बालों के साथ पूरा किया था

4404607387787315142336501141865867310463340n

सामंथा ने अपने काले और सफेद कॉर्सेट गाउन लुक में दिवा वाइब्स दी थी

4405482437483409272838982712904027577649053n 1

उनका ये क्रिस्टल से जड़ा कोर्सेट एक्ट्रेस के लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।