आलिया से लेकर कियारा तक ,फिल्मों में बिना मेकअप के भी जीत चुकी है दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया से लेकर कियारा तक ,फिल्मों में बिना मेकअप के भी जीत चुकी है दिल

आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जो परदे पर बिना मेकअप के भी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी ख़ूबसूरती के लिए जानी जाती है और अधिकतर लोगों का मानना है की इस ख़ूबसूरती के लिए मेकअप काफी हद तक जिम्मेदार है। ये बात सही भी है की मेकअप के बाद ख़ूबसूरती काफी बढ़ भी जाती है और रियल लाइफ में बहुत सी अभिनेत्रियां उतनी सुंदर नहीं होती जितनी वो परदे पर मेकअप के बाद दिखती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जो परदे पर बिना मेकअप के भी नजर आ चुकी है और तब भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। 
1.आलिया भट्ट

1559910709 1
अभिनेत्री आलिया भट्ट बॉलीवुड ककी सबसे कामयाब अभिनेत्रियोंमें से एक है और ये उड़ता पंजाब, राजी और हाईवे जैसी फिल्मों में बिना मेकअप के भी नजर आ चुकी है। ये तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद कामयाब रही है। 
2.ऐश्वर्या राय बच्चन

1559910724 2
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार ऐश्वर्या राय भी फिल्म सरबजीत में बिना मेकअप नजर आ चुकी है और इस फिल्म में उन्होंने रणदीप हूडा की बहन का किरदार निभाया था। 
3.प्रियंका चोपड़ा 

1559910734 3
2012 में आई फिल्म बर्फी में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी बिना मेकअप सिल्वरस्क्रीन पर एक्टिंग करते हुए नजर आ चुकी है। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। 
4.कियारा आडवाणी

1559910744 4
जल्द ही कियारा आडवाणी शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में नजर आएँगी और आपको बता दें इस फिल्म के ट्रेलर में साफ़ देखा जा सकता है की कियारा इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से में बिना मेकअप नजर आएंगी।  
5.सयानी गुप्ता 

1559910753 5
एक्ट्रेस सयानी गुप्ता भी अपनी आने वाली फिल्म आर्टिकल 15 में बिना मेकअप नजर आने वाली हैं।  सयानी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएँगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।