मृत घोषित हो चुकी एक्ट्रेस वीणा कपूर ने दर्ज कराई शिकायत, आखिर क्या है वायरल मर्डर की सच्चाई? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मृत घोषित हो चुकी एक्ट्रेस वीणा कपूर ने दर्ज कराई शिकायत, आखिर क्या है वायरल मर्डर की सच्चाई?

अब ऐसी खबर सामने आई है कि मृत घोषित हो चुकी एक्ट्रेस वीणा कपूर ज़िंदा हैं। सिर्फ इतना

हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी शॉकिंग खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस वीणा कपूर के मर्डर की खबर ने सभी को चौंका दिया था। वही सबसे हैरानी की बात तो ये थी कि इस मशहूर एक्ट्रेस को उनके खुद के सगे बेटे ने मौत के घाट उतारा था, वो भी सिर्फ प्रॉपर्टी के लालच में। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था कि बेटे ने पहले बेसबॉल बैट से अपनी मां की हत्या की और बाद में नौकर की मदद से लाश को फ्रिज के कार्टन में पैक किया और मुंबई से 90 किलोमीटर दूर जंगलों में फेंक दिया। 
1671101725 091222031617veena kapoor murder resized (1)
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना था कि आरोपी बेटे और नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, बाद में इन दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। वहीं अब इस केस में एक बड़ा ट्विस्ट आया है। अब जो हुआ है वो सुनकर आपका भी सिर चकरा जाएगा और आपको अपनी आंखों और कानों पर विश्वास नहीं होगा। दरअसल, अब ऐसी खबर सामने आई है कि मृत घोषित हो चुकी एक्ट्रेस वीणा कपूर ज़िंदा हैं। 
1671101399 v1
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अब तो उन्होंने खुद पुलिस स्टेशन जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। तो क्या वीणा कपूर के मर्डर की खबर झूठी थी? आपको बता दें, अब एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर अपनी मौत की खबर को झुकला दिया है, साथ ही इस खबर पर नाराजगी भी जताई है। दरअसल, इस कन्फ्यूजन के चलते एक्ट्रेस वीणा कपूर को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे दी थी। वहीं, उनके बेटे को भी जमकर ट्रोल किया गया और खरी-खोटी सुनाई गई।
1671101508 v3
ऐसे में अब एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस स्टेशन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वीणा कपूर ने पुलिस वालों को बताया कि वो ज़िंदा हैं और सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि लोग उन्हें लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके बेटे को अपमानित कर रहे हैं इससे वो आहत हैं। दरअसल, वीणा कपूर एक्ट्रेस है और मृत महिला का नाम भी वीणा कपूर था जिसके चलते ये सारी कन्फ्यूज़न पैदा हो गई।
1671101367 v2
वहीं, वीणा कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं परेशान हो गई हूं। सोशल मीडिया पर मेरी फोटो वायरल हो गई है। लोग बिना छानबीन किए मुझे श्रद्धांजलि दे रहे हैं और मेरे बेटे को अपमानित कर रहे हैं। मुझे कई फोन और मैसेजेस आ रहे है। जिससे मैं अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रही हूं। मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं ज़िंदा हूं और मेरे बेटे ने मेरी हत्या नहीं की है। इस झूठी अफवाह की वजह से मुझे काम मिलना बंद हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।