मरजावां स्टार की खूबसूरत तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल, पीली ड्रेस में मचाया धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मरजावां स्टार की खूबसूरत तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल, पीली ड्रेस में मचाया धमाल

हाल ही में तारा सुतारिया एक स्टोर लॉन्च के मौके पर बतौर चीफ गेस्ट पहुंची थी जहां उनकी

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फेम तारा सुतारिया इन दिनों सुर्ख़ियों में है और उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हाल ही में तारा एक स्टोर लॉन्च के मौके पर बतौर चीफ गेस्ट पहुंची थी जहां उनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें खींची गयी । 
1567262387 1
पीले रंग की ड्रेस में तारा सुतारिया लगी बेहद खूबसूरत 

1567262393 2
तारा सुतारिया ने चमकीले पीले रंग का लहंगा चोली में स्टोर लॉन्च के मौके पर पहुंची थी। 
लग रही थी बार्बी डॉल

1567262399 3
इस ड्रेस में तारा सुतारिया का लुक किसी बार्बी डॉल से कम नहीं था । उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी।
जमकर दिए पोज

1567262405 4
फोटोग्राफर्स को तारा ने खूबसूरत तस्वीरें खींचने का खूब मौका दिया और शानदार पोज़ दिए। 
स्टोर लॉन्चिंग को बना दिया शानदार 

1567262414 5
स्टोर लॉन्चिंग के फंक्शन में तारा सुतारिया ने अपनी ख़ूबसूरती से समा बांध दिया। 
डिजायनर फ्रेंड भी था साथ

1567262421 6
इस मौके पर तारा के खास दोस्त पुनीत बालान और ये उन्ही का पहला स्टोर है जो मुंबई में खुला है। 
पुनीत के साथ तारा ने क्लिक करवाई फोटोज

1567262427 7
तारा सुतारिया ने अपने दोस्त पुनीत बालान के साथ यहां जमकर पोज़ दिए पर लाइमलाइट मैंने तारा ही छाई रही। 
हुस्न पारी लग रही थी तारा सुतरिया 

1567262433 8
फोटोशूट और स्टोर लॉन्चिंग में तारा ने सभी का दिल जीता और हर कोई उनकी तारीफ करते नजर आया। 
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी धमाकेदार एंट्री

1567262445 69370838 384251828797805 1819310641575382843 n
तारा सुतारिया ने इसी साल करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में शानदार डेब्यू किया है। 
जल्द ही इन दो फिल्मों में आएंगी नजर 

1567262505 67498571 1286279278162818 6735538372571228633 n
तारा सुतारिया जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां और अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प में नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।