एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने ससुराल वालो पर किया डोमेस्टिक वायलेंस का केस, पति से भी लेंगी तलाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने ससुराल वालो पर किया डोमेस्टिक वायलेंस का केस, पति से भी लेंगी तलाक

एक्ट्रेस सुरभि तिवारी टीवी दुनिया का जाना- मान चेहरा है। वही वो एक बार फिर सुर्खियों में है

एक्ट्रेस सुरभि तिवारी टीवी दुनिया का जाना- मान चेहरा है। उन्होंने अब तक कई सुपरहिट शोज में काम किया है। सुरभि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात 1997 में घर जमाई से की थी। वही इसके बाद वो ‘श्री गणेश’, ‘शगुन’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’, ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ जैसे कई बड़े शोज में नज़र आई। वही वो एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार उनका लाइमलाइट में आने का कारण उनकी पर्सनल लाइफ है। 
1656739831 jpg
दरअसल, एक्ट्रेस की शादीशुदा ज़िन्दगी अच्छी नहीं चल रही और अब बात इतनी बिगड़ चुकी है कि मामला पुलिस थाने तक पहोच चूका है। बता दे, सुरभि ने साल 2019 में शादी की थी। उन्होंने दिल्ली के रहने वाले बिजनेसमैन प्रवीण कुमार सिन्हा संग सात फेरे लिए थे। उस वक्त सुरभि तिवारी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही थीं। शादी के 3 साल बाद सुरभि तलाक लेने जा रही हैं। 
1656739842 surbhi praveen001
उन्होंने अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने सास और ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुरभि ने कहा, ‘शादी के कुछ दिनों बाद ही दिक्कतें होनी शुरू हो गई थीं। प्रवीण के परिवार वालों के साथ उनके संबंध बिगड़ने लगे। शादी के तुरंत बाद ही मुझे एहसास हुआ कि प्रवीण और मैं एक- दूसरे के लिए नहीं बने। प्रवीण मेरे साथ मुंबई जाने के लिए तैयार हो गया था लेकिन बाद में उसने शिफ्ट होने से इनकार कर दिया।’
1656739858 surbhi tiwari wedding pics 13
‘मैं एक्टिंग करियर जारी रखना चाहती थी लेकिन मैं डेली सोप नहीं कर सकी क्योंकि मैं उसके साथ थी। नतीजतन मैं आर्थिक रूप से उस पर निर्भर थी और पैसों के लिए संघर्ष कर रही थी। इसके अलावा मैं जल्द ही एक परिवार शुरू करना चाहती थी लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। मैंने प्रवीण, उसकी मां, ननद के खिलाफ घरेलू हिंसा और मुझे धमकाने का मामला दर्ज कराया है। मुझे मेरा स्त्री धन नहीं मिला है, जो कि मेरा अधिकार है। ज्वैलरी के अलावा मैं चांदी के बर्तन भी अपने साथ ले गई थी। मुझे कुछ वापस नहीं मिला है। अगर मेरे पास वह होता तो मुझे सर्वाइवल और मेडिकल खर्च के लिए सोने के गहने नहीं बेचने पड़ते। मैं अपने आपको ठगा हुआ महसूस करती हूं।’
1656740200 diya aur baati hum fame surbhi tiwari s haldi ceremony pics are all about beauty and fun; see pics (1)
सुरभि ने आगे कहा, ‘इतना दुख सहने के बाद भी मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। हालांकि, प्रवीण ने मुझसे कहा कि वह मुझे तलाक नहीं देंगे और मैं इसके लिए कोर्ट जा सकती हूं। मैंने अब उनके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है। मैं जल्द ही तलाक के लिए अर्जी दूंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।