अपने अजीब फैशन के लिए सबसे ज्यादा मजाक बनवाने वाली अभिनेत्री है 'सोनम कपूर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने अजीब फैशन के लिए सबसे ज्यादा मजाक बनवाने वाली अभिनेत्री है ‘सोनम कपूर’

NULL

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भले ही अपनी फिल्मों को लेकर ज्यादा चर्चा में न रहे पर इनकी प्रतिभा पर सवाल नहीं उठाये जा सकते। फिल्म नीरजा में इन्होने सशक्त अभिनय के दम पर अवार्ड भी हासिल किया है। लेकिन एक चीज के लिए सोनम कपूर काफी चर्चा में रहती है या ये कहें की ट्रोल होती है वो है इनका एक्सपेरिमेंटल ड्रेसिंग सेंस।

sonam kapoorजी हाँ कई बड़े फंक्शन्स पर सोनम कपूर अपने खराब ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल हो चुकी है। बीती शाम ये एक फैशन अवॉर्ड्स नाइट में पहुंची पैरिस-बेस्ड लेबल ह्युं मि निएल्सें के ब्राइट और शाइनी येल्लो आउटफिट में जिसके स्टेटमेंट स्लीव्ज़ और कोनिकल बस्ट्स इसे बना रहे थे एक बेहद OTT आउटफिट और फैशन ब्लंडर भी।

sonam kapoorकुछ दिनों पहले भी सोनम कपूर एक अवॉर्ड्स नाइट में पहुंची ब्लैक शॉर्ट्स में। इससे पहले भी कई ऐसे मौके आये जहाँ पर सोनम को उनकी ड्रेस को लेकर काफी कमैंट्स का सामना करना पड़ा।

sonam kapoorशायद उन्हें समझना चाहिए की हर बार फैशनेबल दिखने के बजाये सिंपल लुक भी सही साबित होता है। अब शायद सोनम ये समझना नहीं चाहती और खुद को सबसे अलग दिखने के चक्कर में काफी बार फैशन डिजास्टर का शिकार बन जाती है।

sonam kapoorइसके अलावा सोनम कई बार बेतुकी बयानबाजी को लेकर भी काफी बार मजाक बनवा चुकी है। बीती खबरों के बीच सोनम ने एक बेहद प्राइवेट खुलासा करके सबको चौंका दिया है।

sonam kapoorदरअसल, सोनम की बॉडी और गर्दन की शेप खराब हो चुकी है। जी हां, भले ही आपको ये बात पढ़ कर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है। ताज्जूब की बात ये है कि इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद सोनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।

sonam kapoorजहाँ तक बॉलीवुड में उनके करियर की बात है सोनम ने अक्षय कुमार के साथ ‘पैडमैन’ की शूटिंग पूरी की है और यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। सोनम हमेशा महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखता आई हैं वो अक्सर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बोलती रही हैं। सोनम ने कई बार यौन शोषण और पीरियड्स जैसे मुद्दों पर भी खुलकर कहा है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।