एक्ट्रेस सारा अली खान ने बताया क्या है उनकी कामयाबी और लोकप्रियता का खास राज़ ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस सारा अली खान ने बताया क्या है उनकी कामयाबी और लोकप्रियता का खास राज़ !

सारा अली खान ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है और डेब्यू के

सारा अली खान ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है और डेब्यू के बाद से ही उनकी सफलता और लोकप्रियता  ग्राफ लगातार ऊपर ही चढ़ रहा है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी कामयाबी का राज़ बताया है। 
1561284481 64686956 842505966121440 4602835847233740783 n
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म  ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सारा की फिल्म सिंबा प्रदर्शित हुयी। 
1561284489 61056228 1490205451116921 2667839770199012256 n
सारा की दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी। सारा अली खान कम समय में ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। सारा अक्सर ही अपनी ड्रेसिंग सेंस और फोटो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। 
1561284497 61391376 165525577807209 1900410613923848847 n
सारा ने बताया कि एक एक्टर के तौर पर उनके लिए सबसे जरूरी चीज क्या है। सारा ने बताया कि एक एक्टर के तौर पर फिल्म साइन करने से पहले वो अपने रोल में क्या देखती हैं। 
1561284504 64745040 2401144656575416 7857452709493876658 n
सारा ने कहा, ‘‘मैं अपने करियर को एक नए चैप्टर की तरह देखती हूं। मेरे लिए एकि्टंग करना बहुत मायने रखता है। मेरा मानना है कि अच्छा काम करना और अपने फेम को याद रखना भी बहुत जरूरी है। 
1561284510 61883583 1056151664773102 690691126600256356 n
सारा ने आगे कहा , “एक चीज जो मेरे लिए बहुत जरूरी है वो विश्वास है, चाहे किसी फिल्म में मेरा रोल हो या मेरा डायरेक्टर या मेरी स्क्रिप्ट, हर चीज में विश्वास होना जरूरी है।’’
1561284516 60991280 382461079031419 7074160389552007444 n
 सारा इन दिनों इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। इसके अलावा सारा डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।