बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ने किया खुलासा , कैसे आदित्य पंचोली ने नशे में रेप किया और फिर करते रहे ब्लैकमेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ने किया खुलासा , कैसे आदित्य पंचोली ने नशे में रेप किया और फिर करते रहे ब्लैकमेल

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक्ट्रेस के पुलिस को दिए गए स्टेटमेंट के हवाले से एक रिपोर्ट

बीते दिनों बॉलीवुड की एक नामचीन एक्ट्रेस ने अभिनेता आदित्य पंचोली पर रेप, शोषण, धमकी और अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। हालाँकि इस मामले में अब आदित्य पंचोली को मुबंई की सेशन कोर्ट से 19 जुलाई तक के लिए अंतरिम बेल मिल गयी है। 
1562155580 aditya
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक्ट्रेस के पुलिस को दिए गए स्टेटमेंट के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है की आदित्य पंचोली ने कैसे उनके साथ रेप किया , नशा की हालत में शोषण किया और उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया। 
1562155587 aditya panchol 2
एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया है की ये वाक्या 2004 से शुरू हुआ था जब वो नाबालिग थी। साथ ही इस स्टेटमेंट में ये भी कहा गया है की साल 2004-2006 के दौरान एक्ट्रेस ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले में शिकायत भी की थी पर कुछ नहीं किया गया। 
1562155594 aditya pancholi 1
एक्ट्रेस ने अपनी ढाई पेज की स्टेटमेंट में कहा है की वह साल 2004 में बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर मुंबई में आयी थी और यहाँ आकर वो आदित्य पंचोली के संपर्क में आईं जो उनसे उम्र में 22 साल बड़े थे। उस वक्त एक्ट्रेस एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। 
1562155601 aditya pancholi 8
साल 2004 में एक्ट्रेस आदित्या पंचोली के साथ एक पार्टी में गयी थी जहाँ ड्रिंक पीने के बाद उनपर बेहोशी छाने लगी। एक्ट्रेस ने कहा उन्हें इस बात का शक है की उनकी ड्रिंक में आदित्य पंचोली द्वारा कुछ मिलाया गया था और फिर घर छोड़ने के बहाने आदित्य ने कार में उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की और उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले लीं। 
1562155609 adityapancholi
बाद में आदित्य पंचोली ने उन्हें इन्ही तस्वीरों के माध्यम से ब्लैकमेल करना और धमकाना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाया की आदित्य अक्सर उनकी ड्रिंक में नशे की दवा मिला देते थे जिसके बाद वह उनका रेप करते थे। 
1562155616 aditya pancholi
एक्ट्रेस के मुताबिक़ जब उन्होंने वर्सोवा में फ्लैट लिया था और अकेली रहती थी तब भी आदित्य पंचोली जबरदस्ती उनके घर आकर उनका रेप किया करते थे। इस बात की शिकायत उन्होंने आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब से भी की थी पर उन्होंने भी उनकी कोई मदद नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।