राजामौली की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म पर एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने कह डाली ऐसी बात, सुनते ही भड़क उठेंगे फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजामौली की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म पर एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने कह डाली ऐसी बात, सुनते ही भड़क उठेंगे फैंस

एसएस राजामौली साउथ के एक ऐसे डॉयरेक्टर है जिनकी हर एक फिल्म का लोगों को ब्रेसबी से इंतजार

एसएस राजामौली साउथ के एक ऐसे डॉयरेक्टर है जिनकी हर एक फिल्म का
लोगों को ब्रेसबी से इंतजार रहता है।
बाहुबली के दोनों ही पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर किस कदर धमाल मचाया,
ये बात शायद किसी को याद दिलाने की जरूरत नहीं है। इसके बाद फिल्म
आरआरआर की बात करें तो,
ये फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। जिस फिल्म को सबने अपना ढेर
सारा प्यार दिया, हैरानी की बात है कि वो फिल्म मशहूर एक्ट्रेस रत्ना पाठक को पसंद
नहीं आई।

1671523056 british main

25 मार्च 2022
को राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर ने सिनेमाघरों में
तहलका मचा दिया। दुनिया भर में करीब 1200 करोड़ से अधिक की कमाई करने के साथ ही फिल्म
ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। ये सारी बातें तो इसी ओर इशारा करती है कि ये फिल्म
लोगों को बेहद पसंद आई होगी, लेकिन हाल ही में अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने फिल्म
को लेकर ऐसी बात कही है, जो शायद हो सकता है कि फिल्म के फैंस को कुछ खास पसंद न
आए।

1671523071 ratna pathak shah says society is becoming conservative

दरअसल, हाल ही
में रत्ना पाठक एक बुक लॉन्च इंवेंट में पहुंची हुई थी जहां उन्होंने कहा कि जब तक
फिल्म निर्माता उनके काम को गंभीरता से नहीं देखेंगे
, तब तक दर्शकों को एसएस राजामौली जैसी फिल्में देखते रहना होगा। उन्होंने कहा, आरआरआर जैसी फिल्में आज बहुत लोकप्रिय हैं, लेकिन यह एक रिग्रेसिव फिल्म है। यह पीछे की ओर देखती है जबकि हमें आगे की ओर
देखना चाहिए। हमें लगता है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह अच्छा है
, क्योंकि हम लोकतंत्र की जननी भारत का हिस्सा हैं।

1671523085 ratnapathak2

इसके साथ ही रत्ना
पाठक ने कहा,
जब तक फिल्म निर्माता
अपने काम को गंभीरता से नहीं देखेंगे
, तब तक हमें आरआरआर जैसी
फिल्में देखनी होंगी
, लेकिन हमें आलोचना पसंद नहीं है। इससे हमारे
अहंकार को चोट लगती है
, यह माहौल इतने बड़े लोगों ने बनाया है और
दुर्भाग्य से
, हमने इसे स्वीकार कर लिया है।

1671523103 8d307c428c659e3bba46f0e727b5ca18

आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ साथ आलिया भट्ट और
अजय देवगन भी नजर आए थे। जिस फिल्म को लोगों का इतना ज्यादा प्यार मिला उस फिल्म
के बारे में रत्ना पाठक से ये सारी बातें सुनने के बाद बेशक फिल्म को पसंद करने
वाले फैंस थोड़े नाखुश जरूर हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।