सलमान खान की जुड़वा फिल्म की एक्ट्रेस अब है इस हाल में ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान की जुड़वा फिल्म की एक्ट्रेस अब है इस हाल में !

NULL

सलमान खान 50 साल से ऊपर हो चुके है लेकिन उन्हें देखकर आप कह नहीं सकते की ये अभिनेता आज के युवा अभिनेताओं से किसी भी चीज में काम है। सलमान खान लम्बे समय से बॉलीवुड में सफल पारी खेल रहे है और उन्होंने बहुत सारी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है।

Actress Rambhaउनके साथ अपना करियर शुरू करने वाली ज्यादातर अभिनेत्रियां रिटायर हो चुकी है या फिर उम्रदराज रोल कर रही है। आज हम बात कर रहे है सलमान के साथ कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री रम्भा के बारे में जिनकी सलमान के साथ केमिस्ट्री फिल्म जुड़वाँ में बहुत पसंद की गयी थी।

Actress Rambhaउस समय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार की जाने वाली रम्भा पर भी उम्र का असर अब साफ़ देखा जा सकता है। रम्भा अब 39 साल की हो चुकी है और बॉलीवुड से दूर भी हो गयी है।

Actress Rambhaउनके चाहने वाले उस समय तो बहुत थे पर अब ये एक गुमनाम नाम है जिसे लोग कभीकभार परदे पर देख कर याद करते है। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई जो उनके चाहने वालो के लिए एक सदमा ही लेकर आयी।

04 37उनकी अब की स्थिति देखकर ये कहना भी मुश्किल है की ये वही अभिनेत्री है जिनके चार्म और स्माइल के आगे लाखों दिल पिघल जाते थे। खैर ये तो कड़वा सच है की उम्र और जवानी कभी बरकरार नहीं रहते।

Actress Rambhaरम्भा ने फिल्मो में लगभग 100 फिल्मो में काम किया होगा इसमें बॉलीवुड,तमिल,मलयालम, तेलुगु, भोजपुरी शामिल है.रम्भा ने बॉलीवुड और साउथ के कई बड़े एक्टर के साथ काम किया है।

Actress Rambha familyरम्भा ने फिल्मो में लीड एक्ट्रेस का रोल किया है और अपनी खूबसूरती से लोगो को अपना फैन बनाया है। लकिन अभी ये बिलकुल पहले से अलग दिखने लगी है। फ़िल्मी करियर खत्म होने के बाद रम्भा ने कुछ टीवी सीरियलों में बतौर जज भूमिका अदा की पर ये उन्हें कुछ ख़ास रास नहीं आया। अब ये सिनेजगत से दूर ही हो गयी है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।