अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ काम करने पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने क्यों कही इतनी बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ काम करने पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने क्यों कही इतनी बड़ी बात

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि वो इन दो सुपरस्टार्स के साथ काम करने से नहीं

फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज़ के लिए तैयार बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने बड़े पर्दे के दो दिग्गजों अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ काम करने के बारे में बात की है। उनका कहना है कि वो इन दो सुपरस्टार्स के साथ काम करने से नहीं डरीं बल्कि उनके साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी खुश थीं। क्या उन्हें फ्रेम में अमिताभ और अजय के साथ काम करने में डर लगा तो रकुल ने एक इंन्टरव्यू में बताया, “मैं कोई डरने वाली नहीं हूं। मुझे लगता है कि अगर आपने जीवन भर जो काम किया है उसे करने के लिए आपको बड़ा प्लेटफार्म मिलें तो क्या आप डर जाएंगे। इसका मतलब है कि आपके काम करने का कोई फायदा नहीं हैं।”
1649915889 stream (8)
आगे उन्होंने ये भी कहा “मुझे अमितजी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करके बेहद खुश और उत्साहित हूं। इसीलिए काम जितना चुनौतीपूर्ण होता है, मुझे काम करने में उतना ही मजा आता है।“ साथ रकुल ने ये भी बताया, “ये पहली बार नहीं है जब रकुल ने अजय के साथ काम किया है, जिन्होंने ‘रनवे 34’ का निर्देशन भी किया है। मुझे लगता है कि पहले दिन से ही अजय सर बहुत मिलनसार रहे हैं। मुझे याद है कि उनसे पहली बार ‘दे दे प्यार दे’ पर मुलाकात हुई थी। मैं उस समय घबरा गई थी। वो अजय देवगन हैं।”
1649915947 stream (2)
आपको बता दें, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म “रनवे34” में इस महीने के अंत में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही पूरी टीम काफी जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, अजय देवगन के डायरेक्टोरियल में बनी इस फिल्म की कहानी दोहा से कोच्चि जा रहे विमान में हुई सच्ची घटना पर आधारित है।
1649915967 ajay rakul runway 34
बता दें, फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह मेन लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, कैरी मिनाती भी अहम भूमिका में दिखाई देंगें, जबकि अंगिरा धर एक वकील का रोल प्ले करती दिखेंगी। तो आकांक्षा सिंह अजय की पत्नी का रोल निभाती हुई नज़र आएंगी। ये एक्शन ड्रामा फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। जहां ये टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘हीरोपंती 2’ से टक्कर लेगी।
1649915999 stream
वहीं, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘रनवे 34’ के बाद, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भी नज़र आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।