बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही है जो अपने समय में टॉप की स्टार रही लेकिन एक बार बॉलीवुड से जाने के बाद सफल कमबैक करने में गिनी चुनी ही कामयाब हो पायी है। सफल वापसी करने वाली अभिनेत्रियों को अक्सर साइड किरदार मिलते है जिनके लिए उन्हें खास तवज्जो नहीं मिल पाती।
पर आज हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे है उन्होंने बॉलीवुड में अपने साइड रोल से भी ऐसी छाप छोड़ी है जिसे दर्शक आज भी याद करते है। हम बात कर रहे है राखी गुलज़ार के बारे में जो न सिर्फ अपने समय में नामी कलाकार रही बल्कि इनके द्वारा कमबैक करने पर माँ के रोल भी इन्होने ऐसे निभाए की देखने वाले हर माँ के किरदार में उनकी ही छवि देखते है।
इन्होने अपने करियर में तरह तरह के किरदार निभाए है जैसे प्रेमिका, पत्नी और भाभी के किरदार निभाके बॉलीवुड में इस अभिनेत्री ने अपनी अलग पहचान बनायीं है।
फिल्म करन अर्जुन में इन्होने जो माँ का किरदार निभाया उसका डायलॉग ” मेरे करन अर्जुन आएंगे” कितना मशहूर हुआ है ये बताने की जरुरत नहीं है। आजकल राखी फिल्मों से दूर हो गयी है क्योंकि अब उनकी उम्र भी काफी हो चुकी है।
राखी का जन्म 15 अगस्त, 1947 को रानाघाट में हुआ था l आज इस अभिनेत्री की उम्र 70 के भी पार जा चुकी है l उन्होंने विख्यात फिल्म निर्देशक, कवि एवं गीतकार गुलजार से शादी की।
इनकी एक बेटी भी है मेघना गुलज़ार जो खुद बॉलीवुड से जुडी हुई है। राखी इन दिनों घर पर ही रहती है और ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताना ही पसंद करती है। अब भले ही उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली हो पर बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां है जो उन्हें अपना आदर्श मानती है और उन्हें काफी कुछ सीखती है।
इसमें कोई शक नहीं की राखी ने बॉलीवुड कलाकारों को ये सन्देश जरूर दिया है की यदि आप में प्रतिभा है तो आप साइड रोल्स के जरिये भी नाम कमा सकते है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।