फिल्म 'करन अर्जुन' में थी सलमान और शाहरुख़ की मां, अब है इस हाल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘करन अर्जुन’ में थी सलमान और शाहरुख़ की मां, अब है इस हाल में

NULL

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही है जो अपने समय में टॉप की स्टार रही लेकिन एक बार बॉलीवुड से जाने के बाद सफल कमबैक करने में गिनी चुनी ही कामयाब हो पायी है। सफल वापसी करने वाली अभिनेत्रियों को अक्सर साइड किरदार मिलते है जिनके लिए उन्हें खास तवज्जो नहीं मिल पाती।

Rakhi Gulzarपर आज हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे है उन्होंने बॉलीवुड में अपने साइड रोल से भी ऐसी छाप छोड़ी है जिसे दर्शक आज भी याद करते है। हम बात कर रहे है राखी गुलज़ार के बारे में जो न सिर्फ अपने समय में नामी कलाकार रही बल्कि इनके द्वारा कमबैक करने पर माँ के रोल भी इन्होने ऐसे निभाए की देखने वाले हर माँ के किरदार में उनकी ही छवि देखते है।

Rakhi Gulzarइन्होने अपने करियर में तरह तरह के किरदार निभाए है जैसे प्रेमिका, पत्नी और भाभी के किरदार निभाके बॉलीवुड में इस अभिनेत्री ने अपनी अलग पहचान बनायीं है।

Rakhi Gulzarफिल्म करन अर्जुन में इन्होने जो माँ का किरदार निभाया उसका डायलॉग ” मेरे करन अर्जुन आएंगे” कितना मशहूर हुआ है ये बताने की जरुरत नहीं है। आजकल राखी फिल्मों से दूर हो गयी है क्योंकि अब उनकी उम्र भी काफी हो चुकी है।

Rakhi Gulzarराखी का जन्म 15 अगस्त, 1947 को रानाघाट में हुआ था l आज इस अभिनेत्री की उम्र 70 के भी पार जा चुकी है l उन्होंने विख्यात फिल्म निर्देशक, कवि एवं गीतकार गुलजार से शादी की।

Rakhi Gulzarइनकी एक बेटी भी है मेघना गुलज़ार जो खुद बॉलीवुड से जुडी हुई है। राखी इन दिनों घर पर ही रहती है और ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताना ही पसंद करती है। अब भले ही उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली हो पर बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां है जो उन्हें अपना आदर्श मानती है और उन्हें काफी कुछ सीखती है।

Rakhi Gulzarइसमें कोई शक नहीं की राखी ने बॉलीवुड कलाकारों को ये सन्देश जरूर दिया है की यदि आप में प्रतिभा है तो आप साइड रोल्स के जरिये भी नाम कमा सकते है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।