कभी-कभी जिंदगी में कुछ ऐसे किस्से हो जाते हैं जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसा ही कुछ भारत की पांच प्रमुख भाषाओं तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में काम कर चुकी अभिनेत्री प्रियमणि के करियर के साथ भी हुआ है। जी हां दरअसल इस साल अभिनेत्री प्रियमणि की पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है जिसमें तीन तेलुगू, एक कन्नड़ और एक हिंदी फिल्म है।
कन्नड़ भाषा में बनने वाली उनकी फिल्म ‘डॉक्टर 56′ है जो कि तमिल में भी रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ इत्तेफाक यह है कि इस फिल्म के शीर्षक में ’56’ होने के साथ यह प्रियमणि की 56वीं फिल्म भी है। वहीं कोरोना संकट की वजह से देशभर में लागू किये गए लॉकडाउन की वजह से प्रियमणि की इस साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है,जबकि उनकी इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी लगभग पूरा है।
जैसे ही फिल्म निर्माता ने फिलहाल सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने की डेट पर सोच विचार किया ही था कि वैसे ही देशभर में अचानक से लॉकडाउन कर दिया गया। अब जब देश कोविड-19 मुक्त होगा और सिनेमा हॉल से तालाबंदी हटा दी जाएगी तब इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि अभिनेत्री प्रियमणि ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रावण’ से करी थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम मुख्य भूमिकाओं में हैं। प्रियमणि ने फिल्म मेंअभिषेक बच्चन की बहन का रोल प्ले किया था।
इसके बाद वह फिल्म ‘रक्त चरित्र’ के दूसरे भाग में दिखाई दी। खैर, हिंदी सिनेमा में उन्हें ज्यादा पहचान तब मिली, जब वह रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के एक गाने ‘वन टू थ्री फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर’ पर तहलका मचाते हुए नजर आई। खास बात यह भी है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें श्रीदेवी का रिप्लेसमेंट भी माना जा रहा है।
प्रियमणि के अपकमिंग हिंदी फिल्मों के प्रोजेक्ट की बात करें तो अभिनेत्री अजय देवगन के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘मैदान’ में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की उनके हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हिंदी फिल्मों में मुख्य किरदार वाली यह उनकी पहली फिल्म होगी।