लॉकडाउन के चलते प्रियमणि की इन 5 फिल्मों में से नहीं हुई एक भी फिल्म रिलीज़,अब दर्शकों को करना होगा लम्बा इंतजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकडाउन के चलते प्रियमणि की इन 5 फिल्मों में से नहीं हुई एक भी फिल्म रिलीज़,अब दर्शकों को करना होगा लम्बा इंतजार

कभी-कभी जिंदगी में कुछ ऐसे किस्से हो जाते हैं जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

कभी-कभी जिंदगी में कुछ ऐसे किस्से हो जाते हैं जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसा ही कुछ भारत की पांच प्रमुख भाषाओं तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में काम कर चुकी अभिनेत्री प्रियमणि के करियर के साथ भी हुआ है। जी हां दरअसल इस साल अभिनेत्री प्रियमणि की पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है जिसमें तीन तेलुगू, एक कन्नड़ और एक हिंदी फिल्म है।
1591688731 15
कन्नड़ भाषा में बनने वाली उनकी फिल्म ‘डॉक्टर 56′ है जो कि तमिल में भी रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ इत्तेफाक यह है कि इस फिल्म के शीर्षक में ’56’ होने के साथ यह प्रियमणि की 56वीं फिल्म भी है। वहीं कोरोना संकट की वजह से देशभर में लागू किये गए लॉकडाउन की वजह से प्रियमणि की इस साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है,जबकि उनकी इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी लगभग पूरा है।
1591688749 16
जैसे ही फिल्म निर्माता ने फिलहाल सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने की डेट पर सोच विचार किया ही था कि वैसे ही देशभर में अचानक से लॉकडाउन कर दिया गया। अब जब देश कोविड-19 मुक्त होगा और सिनेमा हॉल से तालाबंदी हटा दी जाएगी तब इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
1591688913 17
बता दें कि अभिनेत्री प्रियमणि ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रावण’ से करी थी। इस फिल्म में  उनके साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम मुख्य भूमिकाओं में हैं। प्रियमणि ने फिल्म मेंअभिषेक बच्चन की बहन का रोल प्ले किया था। 
1591688929 18
इसके बाद वह फिल्म ‘रक्त चरित्र’ के दूसरे भाग में दिखाई दी। खैर, हिंदी सिनेमा में उन्हें ज्यादा पहचान तब मिली, जब वह रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के एक गाने  ‘वन टू थ्री फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर’ पर तहलका मचाते हुए नजर आई। खास बात यह भी है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें श्रीदेवी का रिप्लेसमेंट भी माना जा रहा है। 
1591688981 19
प्रियमणि के अपकमिंग हिंदी फिल्मों के प्रोजेक्ट की बात करें तो अभिनेत्री अजय देवगन के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘मैदान’ में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की उनके हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हिंदी फिल्मों में मुख्य किरदार वाली यह उनकी पहली फिल्म होगी।
1591688669 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।