एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, वीडियो शेयर कर दिखाया असली चेहरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, वीडियो शेयर कर दिखाया असली चेहरा

दिया और बाती हम फेम एक्ट्रेस प्राची तेहलान आज अचानक से खबरों मे छा गयी है। रिपोर्ट्स की

दिया और बाती हम फेम एक्ट्रेस प्राची तेहलान आज अचानक से खबरों मे छा गयी है। लेकिन उनको लेकर जो खबर सामने आ रही है वो हैरान कर देने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस की शादीशुदा ज़िन्दगी अच्छी नहीं चल रही और अब शादी के 2 साल बाद ही एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ एक शख्त कदम उठा लिया है। आपको बता दे, 2 साल पहले प्राची तेहलान ने अपने पुराने दोस्त रोहित सरोहा के साथ शादी की थी और अब दिल्ली पुलिस के पास अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 
1662032993 hd wallpaper prachi tehlan actress bollywood
रिपोर्ट्स की माने तो, मंगलवार को प्रशांत विहार थाने में दर्ज कराई गई इस शिकायत के साथ प्राची ने एक वीडियो भी थाने में जमा किया है, जिसमें उनके पति कथित रूप से एक अवैध हथियार चलाते देखे जा सकते हैं। पुलिस ने प्राची की शिकायत दर्ज होने की पुष्टि की है। खबर हैं कि वह इन दिनों काफी डरी हुई हैं और घर से बाहर भी कम ही निकल रही हैं।
1662033005 prachi tehlan 002
दरअसल, प्राची ने देर रात ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस पोस्ट में अमित शाह, अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस को भी टैग किया गया है। वीडियो में दिख रहा शख्स प्राची के मुताबिक रोहित सरोहा है और वह अवैध हथियार के जरिये फायरिंग कर रहा है। इस वीडियो में चार फायर होते हुए देखे जा सकते हैं। 

वही खबरे तो ये भी है कि ये वीडियो पोस्ट करने से पहले प्राची ने इस बारे में एक लिखित शिकायत भी एक दिन पहले प्रशांत विहार थाने में दर्ज कराई और ये वीडियो भी एक पेन ड्राइव में पुलिस को सौंपा।

1662033019 prachi tehlan with rohit saroha
ये भी कहा जा रहा है कि प्राची तेहलान ने दहेज उत्पीड़न का एक मुकदमा मॉडल टाउन थाने में दर्ज कराया है। इस ट्वीट से पता चलता है कि प्राची तेहलान और रोहित सरोहा की दो साल पहले हुई शादी टूटने के कगार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।