एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह की गुपचुप हुई शादी का पूरा एल्बम आया सामने , देखिये तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह की गुपचुप हुई शादी का पूरा एल्बम आया सामने , देखिये तस्वीरें

बीते कुछ समय पहले नवाब शाह ने पूजा बत्रा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर

बीते 4 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह ने दिल्ली में शादी की और दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी को कन्फर्म किया है। आपको बता दें शादी से पहले दोनों ने करीब 5 महीने तक एक दुसरे को डेट किया था। 
1563350652 pooja batra nawwab shah (2)
बीते कुछ समय पहले नवाब शाह ने पूजा बत्रा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अपने रिलेशनशिप को कबूला था। तब से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे की ये कपल जल्द शादी कर सकता है।  अब इस कपल की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं । 
1563350659 pooja batra nawwab shah (1)
अपनी शादी में पूजा सी ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आयी और साथ में उन्होंने पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया था। दुल्हन के लिबास में पूजा ने लाइट मेकअप किया हुआ था और बेहद खूबसूरत लग रही थी। 
1563350670 pooja batra nawwab shah (1)
वहीँ नवाब शाह शादी के दौरान पायजामा कुर्ता और पगड़ी पहने हुए नजर आये। आपको बता दें ये शादी आर्य समाजी तौर तरीकों से हुई और तस्वीरों में आप पूजा और नवाब शादी की रस्में अदा करते दिखाई दिए। शादी के बाद मेहमानों के लिए रिसेप्शन पार्टी भी रखी गयी थी। 
1563350722 pooja batra nawwab shah (2)
शादी के बाद पूजा बत्रा एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी नवाब शाह से कैसे मुलाकात हुई और उनका रिश्ता शादी तक कैसे पहुंचा। पूजा बत्रा ने कहा – नवाब और मैंने 4 जुलाई को आर्य समाज रीति रिवाजों से शादी की । “
1563350734 pooja batra nawwab shah (3)
पूजा ने अपने रिश्ते पर कहा , ” हम दोनों काफी समय से साथ थे और अब देर करने का कोई सवाल ही नहीं उठता था।  हम इस हफ्ते अपनी शादी रजिस्टर करवा लेंगे। आपको बता दें नवाब शाह और पूजा बत्रा करीब 5 महीनों से एक दुसरे को डेट कर रहे थे। “
1563350748 pooja batra nawwab shah (3)
पूजा बत्रा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा, ” नवाब और मेरी मुलाकात फरवरी में एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। हम एक दुसरे को पहले ही जानते थे क्योंकि हम एक ही इंडस्ट्री में काम करते है। इस वजह से हमारी बॉन्डिंग जल्द मजबूत हो गयी। 
1563350811 pooja batra nawwab shah (5)
पूजा ने आगे कहा , ” मुझे लगता है कि हम सही समय पर दोबारा मिले । हम इमोशनली एक जैसे हैं और सही समय पर ये इमोशन मिले ।’ इन दिनों ये कपल गोवा में अपना हनीमून मना रहे हैं । पूजा बत्रा ने कहा की नवाब उन्हें रिलेशनशिप के शुरू में ही प्रोपोज़ करना चाहते थे पर वो नर्वस थी। 
1563350821 pooja batra nawwab shah (4)
वहीँ नवाब शाह का कहना है कि ये हमारी किस्मत है आज हम दोनों शादी कर चुके है। जब हम पहली बार मिले थे तो हमने किसी रिलेशनशिप के बारे में नहीं सोचा था पर वो मेरी जिंदगी में एक ऐसी रौशनी बनकर आयी जिसके साथ में अपनी पूरी उम्र बिताने का फैसला कर चुका हूँ। 
1563350832 pooja batra nawwab shah (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।