2 बार तलाकशुदा पति की वर्जिनिटी पर उठे सवालों पर एक्ट्रेस Neha Pendse का मुंहतोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 बार तलाकशुदा पति की वर्जिनिटी पर उठे सवालों पर एक्ट्रेस Neha Pendse का मुंहतोड़ जवाब

नेहा पेंडसे ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की नेहा पेंडसे ने शार्दुल सिंह व्यास से शादी के बाद ट्रोलिंग का सामना किया। लोगों ने उन पर पैसों के लिए शादी करने का आरोप लगाया। नेहा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि वह भी तीन बार ब्रेकअप का सामना कर चुकी हैं। उन्होंने रिश्तों में ईमानदारी और समझदारी की जरूरत पर जोर दिया।

नेहा पेंडसे (Neha Pendse) जो टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’(BHabhi Ji Ghar Par Hai) की गोरी मेम के रूप में प्रसिद्ध हैं, नेहा ने 2020 में शार्दुल सिंह व्यास (Shardul Singh Bayas) से शादी की, जो पहले दो बार तलाकशुदा थे। शादी के बाद नेहा (Neha) को सोशल मीडिया (Social Media)पर ट्रोल किया गया और लोग उनके फैसले पर सवाल उठाने लगे। कईयों ने कहा कि उन्होंने पैसों के लिए तलाकशुदा व्यक्ति से शादी की है। लेकिन नेहा ने बेबाकी से ट्रोलर्स को जवाब दिया और कहा कि वे खुद भी कुंवारी नहीं हैं, उनका भी तीन बार ब्रेकअप हो चुका है। नेहा ने बताया कि शार्दुल ने उनसे कभी कुछ छुपाया नहीं, और वह उनके पहले के रिश्तों और बच्चों के बारे में सब कुछ जानती हैं। उन्होंने साफ कहा कि प्यार करने और शादी करने का फैसला हिम्मत मांगता है, और उन्होंने वही किया। नेहा की इस सोच ने लोगों को यह सिखाया कि रिश्तों में ईमानदारी और समझदारी सबसे जरूरी होती है।

Neha Pendse

शादी बनी चर्चा का विषय

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा नेहा पेंडसे ने साल 2020 में बिजनेसमैन शार्दुल सिंह बायस से शादी की थी। ये शादी इसलिए खास बनी क्योंकि नेहा की ये पहली शादी थी, जबकि उनके पति पहले दो बार तलाक ले चुके थे। जैसे ही इस शादी की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर नेहा को ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने उनकी पसंद पर सवाल उठाए और तरह-तरह की बातें कहनी शुरू कर दीं।

Neha Pendse

लोगों ने उठाए सवाल, नेहा ने दिया करारा जवाब

कई ट्रोलर्स ने नेहा पर आरोप लगाए कि उन्होंने पैसों के लिए तलाकशुदा शख्स से शादी की है। इस पर नेहा ने बहुत ही बेबाकी से जवाब दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा –“लोग कहते हैं शार्दुल तलाकशुदा हैं, लेकिन मैं भी तो कुंवारी नहीं हूं। मेरा भी तीन बार ब्रेकअप हो चुका है। तो क्या मैं भी वर्जिन नहीं हूं?” नेहा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब देकर सबका दिल जीत लिया।

Neha Pendse

रिश्तों में ईमानदारी सबसे ज़रूरी

नेहा ने यह भी बताया कि शार्दुल ने कभी उनसे कुछ नहीं छुपाया। वह उनकी पुरानी शादियों और बच्चों के बारे में पहले से सब जानती थीं। उनके लिए सबसे अहम बात थी ईमानदारी और साथ निभाने की नीयत। “कम से कम शार्दुल में इतनी हिम्मत थी कि जिससे प्यार किया, उसी से शादी की।” – नेहा का ये बयान हर उस इंसान के लिए प्रेरणास्रोत है जो समाज की सोच से डरकर अपने फैसलों से पीछे हट जाता है।

Sidhu Moosewala को श्रद्धांजलि देना Emiway Bantai को पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी

Neha Pendse

सोशल मीडिया ट्रोलिंग से ऊपर उठकर एक मजबूत जवाब

नेहा पेंडसे ने ये साबित कर दिया कि जिंदगी में पिछली गलतियों या अनुभवों से कोई इंसान छोटा नहीं होता। हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी दिखा दिया कि एक औरत अपने फैसले खुद ले सकती है और समाज की परवाह किए बिना अपने रिश्ते निभा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।