अपनी संगीत सेरेमनी में मंगेतर के साथ जमकर नाची एक्ट्रेस नेहा पेंडसे, तस्वीरें और वीडियोस हुए वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी संगीत सेरेमनी में मंगेतर के साथ जमकर नाची एक्ट्रेस नेहा पेंडसे, तस्वीरें और वीडियोस हुए वायरल

बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस नेहा पेंडसे आज यानी पांच जनवरी को अपने मंगेतर शार्दुल

बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस नेहा पेंडसे आज यानी पांच जनवरी को अपने मंगेतर शार्दुल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। ये शादी समारोह पूरी तरह से मराठी रीतिरिवाजों से संपन्न किया जायेगा। शादी से एक दिन पहले संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। 
1578213443 79259888 188275955649160 1634611825020282484 n
जानकारी के मुताबिक़ शादी से पहले की रस्में और ये विवाह समारोह पुणे में सम्पन्न  हो रहे है। हाल ही में नेहा पेंडसे की संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये है, जो खूब वायरल हो रहे है। 

View this post on Instagram

??? ? @thecelebstories

A post shared by NEHHA PENDSE (@nehhapendse) on

नेहा ने ये तस्वीरें खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है और इन तस्वीरों में नेहा अपने होने वाले पति शार्दुल के साथ संगीत सेरेमनी का जमकर लुत्फ़ लेती दिखाई दे रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोस में नेहा और शेडूल जमकर डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे है। 
इस ख़ुशी के मौके पर नेहा पेंडसे मल्टीकलर की स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहने नजर आयी। लाइट मेकअप के साथ नेहा ने अपने लुक को कम्पलीट किया था और वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं शार्दुल ने नेहा के ड्रेस से मैचिंग कुर्ता पहना हुआ था।  
संगीत सेरेमनी में नेहा और शर्दुल ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। ‘न न गोरिए’ और  ‘इश्क तेरा तड़पावे’ जैसे सांग्स पर नेहा और शार्दुल ने जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। 

1578213451 80639750 974803832890869 5915149667008802677 n

 
संगीत सेरेेमनी से पहले नेहा ने गृहमुख पूजा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।  इन तस्वीरों में नेहा अपने माता पिता के साथ पूरे विधि विधान से पूजा करती नजर आयी थी। इससे पहले नेहा और शार्दुल की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। 
1578213457 79292362 292497015039823 9008994690577627081 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।