बॉयफ्रेंड के मोटापे को ट्रोल करने पर भड़की एक्ट्रेस नेहा पेंडसे, ट्रोलर्स को ऐसे दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉयफ्रेंड के मोटापे को ट्रोल करने पर भड़की एक्ट्रेस नेहा पेंडसे, ट्रोलर्स को ऐसे दिया करारा जवाब

अपने बॉयफ्रेंड और होने वाले पति पर हुई ट्रॉल्लिंग का नेहा ने करारा जवाब भी दिया। नेहा ने

मे आई कम इन मैडम, मीठी मीठी बातें, पड़ोसन जैसे सीरियलों से मशहूर हुई एक्ट्रेस नेहा पेंडसे को बिग बॉस सीजन – 12 ने जबरदस्त फेम दिलाया था और उनकी फैन फॉलोविंग में जबरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है। हाल ही में नेहा ने अपने फैंस को अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से रूबरू करवाया लेकिन फैंस को वो खास पसंद नहीं आये।
1568625902 64640232 1194414054100561 5802406616579878578 n
बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर करने पर नेहा को जबरदस्त ट्रॉल्लिंग का सामना भी करना पड़ा। दरअसल फैंस ने शार्दुल के अधिक वजह और मोटापे को निशाने पर लेते हुए नेहा को ट्रोल किया और कहा कि उन्हें इससे अच्छा और कोई नहीं मिला !
1568625908 67751924 655328461613070 148943598381243604 n
अपने बॉयफ्रेंड और होने वाले पति पर हुई ट्रॉल्लिंग का नेहा ने करारा जवाब भी दिया। नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा – उन्हें खुद अधिक वजह को लेकर ट्रोल किया जा चुका है और उनके बॉयफ्रेंड के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है। 
1568625915 66619003 346431426293038 7734088665352335025 n
नेहा ने आगे कहा , ‘ फैन होने के नाते आप किसी पर कमेंट तो कर सकते है पर किसी को जज नहीं कर सकते। हो सकता है वो शख्स किसी फिजिकल , इमोशनल या फिर हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहा हो। शार्दुल कोई मॉडल एक्टर नहीं है, वो बिजनेसमैन है। ये ट्रॉल्लिंग शर्मनाक है। फैंस को ऐसा नहीं करना चाहिए। 
1568625923 69173767 380361802863979 9070313275436252238 n
ट्रोलर्स को जवाब देते हुए नेहा ने कहा , ‘ आप है कौन जो किसी को ये कमेंट दे रहे है कि और कोई नहीं मिला या इससे अच्छा नहीं मिला। किसी को क्या पता कि शार्दुल मेरे लिए ठीक है या नहीं। ये तय करने वाले आप कौन होते है ? अटेंशन पाने के लिए लोग इस तरह के कमैंट्स करते है। मुझे लम्बे समय बाद शार्दुल के रूप में सच्चा प्यार मिला है और मैं उसे खोना नहीं चाहती। 
1568625930 65393145 134736304396770 5788932833879773994 n
नेहा अपनी शादी की घोषणा कर चुकी है और उन्होंने कहा है कि साल 2020 में वो मराठी रीतिरिवाजों से शादी करेंगी । साथ ही नेहा ने बताया की वो अपने हनीमून के लिए किसी अनोखी जगह का भी प्लान कर रहे है। 
1568625937 65305727 2487075571354318 3777774575900877542 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।