अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी' में ये हसीना बनेगी हीरोइन, हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी’ में ये हसीना बनेगी हीरोइन, हुआ खुलासा

NULL

हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म केसरी का फर्स्ट लुक सामने आया जिसमे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा पायी। इस फिल्म के फर्स्ट लुक में अक्षय पगड़ी पहने हुए नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार सरदार के रोल में नज़र आने वाले हैं।

Akshay kumarइसके बाद जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी वो ये की इस बड़ी फिल्म में अक्षय के अपोजिट कौनसी अभिनेत्री होंगी। इस बात का खुलासा फिल्म के निर्माता – निर्देशक करण जोहर ने कर दिया है।

Pariniti chopraआपको बता दें की इस फिल्म के प्रोजेक्ट की जानकारी तो साल 2017 में ही सामने आ गयी थी और ये भी साफ़ हो गया था की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार होंगे पर अभिनेत्री का नाम फाइनल नहीं किया गया था।

Pariniti chopraख़बरों के अनुसार परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में अक्की की अभिनेत्री बनने जा रही है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है की करण जौहर प्रोडक्शंस की इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है।

Pariniti chopraपहले ये भी बताया गया था की इस फिल्म को करण जौहर के साथ सलमान खान प्रोडूस करेंगे पर बीते साल के अंत में सलमान ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया। इस फिल्म की कहानी फिल्‍म बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है।

Pariniti chopraसबसे ख़ास बात है की बैटल ऑफ सारागढ़ी के ऊपर बॉलीवुड में सिर्फ ये एक फिल्म नहीं बन रही बल्कि २ और फ़िल्में भी बन रही है। जानकारी के अनुसार एक फिल्म में रणदीप हूडा लीड कलाकार है और इसी टॉपिक पर बनने वाली तीसरी फिल्म में बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन अपना दम सिखाने वाले है।

https://twitter.com/karanjohar/status/951059713751429122

पिछले काफी दिनों कटरीना कैफ का नाम सामने आ रहा है । कहा जा रहा है कि कटरीना अक्षय के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं । खुद करण ने ट्वीट कर इस जानकारी को फैंस के साथ साझा किया है की इस फिल्म में अक्की का साथ परिणीता चोपड़ा देने वाली है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।