एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ इस मिस्ट्री बॉय की तस्वीर हुई वायरल, थाईलैंड की छुट्टियों पर मिला है हैंडसम हंक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ इस मिस्ट्री बॉय की तस्वीर हुई वायरल, थाईलैंड की छुट्टियों पर मिला है हैंडसम हंक

मौनी रॉय फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी है और इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी है।

एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों कामयाबी की रफ़्तार के साथ अपने करियर में आगे बढ़ रही है। टीवी जगत से शुरुआत करने वाली मौनी अपनी फिल्म इंडस्ट्री की डिमांडिंग एक्ट्रेस है और कई बड़े प्रोजेक्ट्स उनके पास है। जल्द ही मौनी रॉय अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्म मेड इन चाइना में लीड रोल में नजर आएंगी। 
1570868694 71585219 399322894097194 6764527263292410605 n
मौनी रॉय फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी है और इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। शूटिंग खत्म होने के बाद मौनी, कुछ दिनों का ब्रेक लेकर अपनी खास दोस्त रुपाली काद्यान और उनके पति के साथ थाईलैंड घूमने गयी थी। 
1570868699 71528364 136956230983064 3071828471753835591 n
सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी इस वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी।  इसी बीच उनकी दोस्त रुपाली ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जो काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस तस्वीर में मौनी के साथ एक शख्स और नजर आ रहा है। 
1570868707 70445455 575620203179567 8020076862393358856 n
तस्वीर में दिखने वाले शख्स दुबई के बैंकर सूरज नाम्बियार है और खबरों के मुताबिक वेकेशन पर मौनी के साथ यही साथ में मौजूद थे। अब खबर ये भी है कि मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार एक दुसरे को डेट कर रहे है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इन दोनों के बीच दोस्ती कहां, कब और कैसे हुई !
1570868716 100
मौनी की दोस्त रुपाली ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर मौनी और सूरज की तस्वीर शेयर की थी और कुछ समय बाद उसे डिलीट कर दिया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौनी अभी अपने रिलेशनशिप को छुपाना चाहती है और उन्होएँ ही ये तस्वीर डिलीट करवाई है। 
1570868724 70667537 1390894461111884 5215558300754572997 n
जब मौनी से सूरज नाम्बियार के बारे में सवाल किये गए तो उन्होंने कहा की वो सिंगल है और अभी सिर्फ अपने काम और करियर पर फोकस कर रही है। माऊंनी ने ये भी कहा कि उनके कई दोस्त उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए थाईलैंड आये थे और वो इस तरह की अफवाहों से परेशान हो गयी है।
1570868731 70308759 410919199613791 1355926316711573459 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।