एक्ट्रेस मोनालिसा अगले साल तक बनना चाहती है माँ, अब शुरू की काम निपटने की तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस मोनालिसा अगले साल तक बनना चाहती है माँ, अब शुरू की काम निपटने की तैयारी

मोनालिसा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उनके ऊपर उनके घर से और उनके पति विक्रांत

भोजपुरी फिल्मों से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा ने अब एक्टिंग से किनारा करने की तैयारी शुरू कर दी है। जी हां, कई फिल्मो और टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी मोनालिसा अब एक ब्रेक लेने की तैयारी में है। ये ब्रेक वो एक बड़े कारण के चलते लेंगी। दरअसल, उन्होंने फैसला कर लिया है कि अगले साल वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी और उससे पहले वोअपने बाकी सभी कामों को पूरा करेंगी। बताया जा रहा है कि नए सीरियल ‘नमक इस्क का’ के बाद वो कोई दूसरा नया प्रोजेक्ट नहीं ले रही हैं।

1607163194 123343592 358534558557389 410800531098481639 n

मोनालिसा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उनके ऊपर उनके घर से और उनके पति विक्रांत पर भी माता और पिता बनने का बहुत दबाव बढ़ रहा है। यही कारण है कि अब ये जोड़ा माता पिता बनने का फैसला कर चुका है। 

1607163210 117811248 2235063816618592 7608903904417133170 n

मोनालिसा ने कहा, ‘हां, हम बहुत ही जल्द एक बच्चा पैदा करने की प्लानिंग रहे हैं। लोगों को जल्द ही पता चल जाएगा। हो सकता है कि अगले साल ये हो जाए। मेरे परिवार से और विक्रांत के परिवार से भी बहुत दबाव आ रहा है। इसलिए, आशा है कि अगले साल हम माता पिता बन जाएं।’

1607163225 127243228 307618850358968 8562538079709430325 n

अब ये दोनों माता- पिता बनने की बात पर भी सहमत हो गए हैं। लेकिन उससे पहले मोनालिसा अपने सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।