टीवी की एक और आदर्श बहु ने सोशल मीडिया पर दिखाया बिकिनी अवतार , तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी की एक और आदर्श बहु ने सोशल मीडिया पर दिखाया बिकिनी अवतार , तस्वीरें वायरल

कई एक्ट्रेस निजी जिंदगी में अपने टीवी किरदार से अलग हटकर ग्लैमरस लाइफ जीती है। आज हम आपको

कई सारी टीवी अभिनेत्रियां है जिन्होंने एक आदर्श बहु के किरदार में काफी लोकप्रियता हासिल की है और घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। ऐसा जरुरी नहीं की अभिनेत्रियां जिस किरदार में टीवी स्क्रीन पर दिखती है, असल जिंदगी में भी वैसी ही हो।
1573116948 76964487 256879358618502 3619046975106820722 n
कई एक्ट्रेस निजी जिंदगी में अपने टीवी किरदार से अलग हटकर ग्लैमरस लाइफ जीती है। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस मेघा गुप्ता के बारे में बता रहे है जो सोशल मीडिया पर बेहद ग्लैमरस अवतार में वायरल हो रही है। 
1573116962 72330400 533528430528153 5782983574966838953 n
हाल ही में एक्ट्रेस मेघा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिंसमे वो बिकिनी अंदाज में छाई हुई है। इस तस्वीर में मेघा समुन्दर किनारे बिकिनी पहन कर शीर्षासन करती दिखाई दे रही है। 
1573116971 73480740 3102603526478469 2548380229333479844 n
बता दें मेघा ने ये तस्वीर अपनी थाईलैंड वेकेशन के दौरान शेयर की है। इस तस्वीरों में मेघा का लुक उनके टीवी लुक से काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। साथ ही मेघा इन दिनों अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी खूब मेहनत कर रही है। 
1573116985 72781811 3083125381758543 2595830452531727673 n
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली मेघा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से है और आये दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। काव्यांजलि, कुमकुम , सीआईडी, प्यार तूने क्या किया , ये है आशिकी जैसे सीरियलों में काम कर चुकी मेघा , टीवी रियलिटी शो नच बलिये में भी नजर आ चुकी है। 
1573116991 70951234 258545415104763 5642369663456516630 n
मेघा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो साल 2016 में फेम सिनेमा के मालिक आदित्य श्रॉफ के साथ शादी के बाद उन्होंने टीवी जगत से दूरी बना ली है। बता दें ये उनकी दूसरी शादी है , इससे पहले मेघा साल 2010 में टीवी अभिनेता सिद्धांत कार्णिक से शादी कर चुकी है।  साल 2014 में उन्होंने सिद्धांत कार्णिक से तलाक ले लिया था। 
1573116997 72948598 2475445896057932 1493735924524435619 n
मेघा साल 2016 में आयी शाहरुख़ खान की फिल्म फैन में पायल का किरदार निभा चुकी है। काफी समय से उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है और अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही है। 
1573117003 70670906 135845301141219 7777776457285652237 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।