एक्ट्रेस महक चहल हुई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, बैठे- बिठाए लग गया इतने रुपयों का चपटा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस महक चहल हुई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, बैठे- बिठाए लग गया इतने रुपयों का चपटा !

पॉपुलर एक्ट्रेस महक चहल को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस को बैठे- बिठाये

पॉपुलर एक्ट्रेस महक चहल को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस को बैठे- बिठाये भारी नुक्सान हो गया। उनके साथ किसी ने ऑनलाइन फ्रॉड कर दिया है। आपको बता दे, इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस महक चहल के साथ भी ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है। 
1657877740 89525990
नागिन 6 की एक्ट्रेस महक चहल ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं, जिसके आधार पर उनके साथ 49 हजार का फ्रॉड हुआ है। वही, इस मामले को लेकर महक चहल ने पुलिस में शिकायत बह दर्ज करा दी है। दरअसल एक्ट्रेस के साथ 12 जुलाई को ऑनलाइन ठगी हुई है।  
महक चहल ने कहा, ‘मैंने गुरुग्राम में एक पार्सल भेजने के लिए ऑनलाइन कोरियर सर्विस को इंटरेनट पर काफी सर्च किया। उसके बाद एक व्यक्ति से कॉल के जरिए मेरा कॉन्टैक्ट हुआ, जिसने मुझे इस कोरियर के लिए आश्वासन दिया। उसने मुझे बताया कि वह एक फेमस कोरियर कंपनी से ताल्लुक रखता है। मैं उसकी साइट पर गई जहां मुझे 10 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ा और फिर वहीं से प्रोडेक्ट के लिए पेमेंट भी करना था।’ 
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘उसने मुझसे लेनदेन के माध्यम के बारे में पूछा तो मैंन उसे गूगल पे बताया, लेकिन उससे हुआ नहीं और फिर उन्होंने मुझे एक लिंक फॉरवर्ड किया और कहा इस पर एक ओटीपी आएगा, उसे 20 सेकेंड के अंदर बता दें आपका पेमेंट हो जाएगा। मेरे ऐसा करते ही मेरे खाते से 49000 हजार की धनराशि गायब हो गई।’
1657877710 38 4
इसके बाद महक चहल ने बताया कि ”धोखाधड़ी की भनक लगते ही बैंक से अपना खाता और सभी कार्ड तुरंत के तुरंत फ्रीज करवा दिए और बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।