माधुरी दीक्षित का वह इतिहास जिससे आप है बेखबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माधुरी दीक्षित का वह इतिहास जिससे आप है बेखबर

NULL

बॉलीवुड की मशहूर और सब के दिलों पर राज करने वाली एक ऐसी अभिनेत्री जिन्होंने अपनी दिल कश आदाओं से तीन दशक से दर्शको के मन में जगह बनयी । माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुबंई में एक मध्यवर्गीय मराठी , ब्राहमण परिवार में हुआ उन्होंने अपनी शिक्षा मुबंई से हासिल की। उसकेे बाद उन्होंने मुबंई यूनिवसिर्टी में दाखिला ले लिया। और उनका माइक्राबांयलेजिस्ट में पढ़ाई की इस बीच उन्होंने आठ वर्ष लगभग कथक नृत्य की शिक्षा हासिल की।

 Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित ने अपने कैरियर की शुरूआत 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘अबोध’ से की, लेकिन कमजोर पठकथा और निर्देशन के कारण बॉक्स ऑफिस से फिल्म को बुरी तरह नकारा गया । माधुरी ने वर्ष 1984 से 1988 तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए अधिक प्रयास करती रही। परंतु उसके बाद भी वह उनको जो फिल्म मिलती गई उन्होंने स्वीकार करती गई ।

 Madhuri Dixit

उन्होंने कई फिल्मों में दुबारा बेहत प्रयास करने के बाद भी वह बॉक्स अॅफिस पर स्वीकार नहीं की गई ।वर्ष 1988 मे उन्होंने विनोद खन्ना के साथ काम करने और फिल्म ‘दयावान ‘में माने का मौका मिला। 1988 में अनिल कपूर के साथ काम कर फिल्म ‘तेजाब’ में छा गई ।

8 54फिल्म कमयाब होने के बीच और श्रोताओं में अपनी पहचान बनाने के बाद वह अपनी सही पहचान पाने में कुछ हद तक कामयाब हुई। वर्ष 1990 में आमीर की और माधुरी की जोड़ी को बेहद पसंद की उनकी फिल्म दिल प्रदर्शित हुई। तथा सिनेमा में दमदार अभिनय का पहला कैयरियर फेयर पुस्कार प्राप्त हुआ।

 Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित को पांच बार फेयर पुरस्कार से सम्मनित किया गया । इसके साथ-साथ भारतीय सिनेमा में उनका योगदान देखते हुए 2008 में उन्हें पदभूषण से अलंकृत किया गया । वर्ष 2002 में फिल्म ‘हम तुम्हारे है सनम’ के बाद माधुरी ने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया और वैवाहिक जीवन बिताने लगी। वर्ष 2007 में फिल्म आजा ‘नच ले’ के जरिए उन्होंने दुबारा सिने में कैरियर की दूसरी पारी शुरू की इस फिल्म में खास सफलता नहीं मिली जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से कुछ दिनों के लिए किनारा कर लिया।

 Madhuri Dixit

माधुरी के साथ कई अभिनेताओ ने छेड़छाड़ की थी।जिनमे विनोद खन्ना जेसे बड़े सितारों का भी नाम आता है।विनोद खन्ना ने एक फ़िल्म के दौरान गलत हरकत की थी जिसमे माधुरी के होठं पर चोट लग गयी थी।

 Madhuri Dixit love story

माधुरी की प्रेम कहानी:माधुरी और संजय दत्त की प्रेम कहानी पूरे बॉलीवुड की दुनिया में सुर्खियों में बनी हुई थी, लेकिन संजय दत्त के आम्र्स एक्ट के समय पकड़े जाने पर माधुरी ने संजय से कुछ हद तक दुरियां बनानी शुरू कर दी थी। और उसके बाद उन्होंने एक डॉक्टर से शादी कर ली थी।

 Madhuri Dixit

माधुरी के प्रसंसक पूरी दुनिया में काफी हैं। एक माधुरी का फैन जोकि वह दिल्ली से हैं उन्होंने माधुरी के जन्म दिन पर कैलेंडर बनाया था। उसने सरकार से यहां तक निवेदन कर डाला की माधुरी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए।

 Madhuri Dixit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।