इन 7 खूबसूरत Actresses ने तलाक के बाद भी नहीं की दूसरी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 7 खूबसूरत Actresses ने तलाक के बाद भी नहीं की दूसरी शादी

NULL

ऐसा भारतीय समाज की सोच है लेकिन फिर भी शादी होने के बाद कई जोड़िया टूट जाती है जिसमे आपसी समझ और सुज बूझ की भी जरुरत होती है किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए। ऐसे कई जोड़े आपने अपने आस-पास जरुर देखे होंगे जो शादी के कुछ ही महीनो बाद अलग हो गए,लेकिन आज आपको इस कड़ी में हम बताने जा रहे है Bollywood की उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अपनी लाइफ में नहीं की दोबरा से शादी।

bollywood babes

1.अमृता सिंह

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी उम्र के अंतर काफी ज्यादा अंतर था और यह एक टाइम बाद रिश्ता टूट गया। और सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर ली। लेकिन अमृता सिंह ने दूसरी शादी नहीं की और अपने दोनों बच्चो की परवरिश खुद कर रही हैं।

5 141

2.जेनिफर

जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर एक दूसरे से प्यार करते थे और एक साथ ही टीवी सीरियल में काम भी किया था। लेकिन कुछ समय बाद उनकी लाइफ में बिपशा आ गयी और दोनों की शादी हो गयी। लेकिन उनकी एक्स वाइफ जेनिफर आज भी अकेले हैं ।

1 311

3.रीना दत्ता

आमिर खान ने अपने बचपन के प्रेमी रीना दत्ता से शादी की थी। आमिर खान और रीना का रिश्ता 16 साल तक चला और फिर तलाक हो गया। लेकिन फिर आमिर ने किरण राव से शादी कर ली लेकिन उनकी पहली पत्नी रीना आज भी अकेली है।

2 265

4.करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी काफी धूमधाम से हुई । इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। कुछ निजी मामलो की वजह से दोनों के बीच तलाक हो गया और फिर संजय कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सचदेव से शादी कर ली । जबकि करिश्मा कपूर अभी भी सिंगल है ।

3 198

5. पूजा बेदी

पूजा और फरहान फर्नीचरवाला एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और दोनों ने वर्ष 1 99 4 में शादी कर ली थी। इन दोनों कपल के दो बच्चे भी हैं ।लेकिन पर्सनल लाइफ के चलते कुछ परेशानिओं की वजह से इन दोनों का तलाक हो गया और फरहान ने दूसरी शादी कर ली। जबकि पूजा ने अभी तक दूसरी शादी नहीं की ।

4 169

6. संगीता बिजलानी

कभी सलमान खान को डेट करने वाली अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने उनसे शादी करने का पूरा मन बना लिया था। बातें बॉलीवुड गलियारी में गूंजने लगी थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि इनकी शादी टूटी और संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दी से शादी कर ली। हालांकि इन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ और वे अलग भी हो गए। संगीता की शादी साल 2010 में टूट गई और इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी नहीं की लेकिन सलमान के सात कई बार देखी जा चुकी हैं।

sangeeta1

7.कल्कि कोचलिन

फिल्म इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा बोल्ड अंदाज के कारण कल्कि चर्चा में बनी रहती हैं। इन्होंने साल 2011 में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से शादी कर ली थी और तीन साल बाद ये अलग भी हो गए। इसके बाद कल्कि ने आज तक दूसरी शादी नहीं की जबकि अनुराग अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़की के साथ अफेयर की सुर्खियों में हैं।

2017 6image 10 08 27928316117kalki koechlin ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।