600 रूपए की साड़ी पहन कर निकली कंगना पर लोगों ने लाखों रूपए के बैग के लिए कर दिया ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

600 रूपए की साड़ी पहन कर निकली कंगना पर लोगों ने लाखों रूपए के बैग के लिए कर दिया ट्रोल

दरअसल कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने कंगना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी

 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी आवाज बुलंद करने और बेबाक राय रखने के लिए सुर्खियां बटोरती है और बॉलीवुड में भाई भतीजावाद को लेकर उन्होंने कई नामी सितारों को निशाने पर लिया है। सोशल मीडिया पर कंगना को उनके स्टैंड के लिए काफी सपोर्ट भी मिलता है पर हाल ही में वो काफी ट्रोल हो रही है। 
1566457414 2
दरअसल कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने कंगना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और ये पोस्ट वायरल होते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस तस्वीर में कंगना रनौत कॉटन की साड़ी पहने नजर आ रही थी। 
1566457487 9
रंगोली ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया की इस साड़ी की कीमत महज 600 रुपए है।  साथ ही रंगोली ने इस बात की जानकारी दी कि ये साड़ी कोलकाता से खरीदी तो और जयपुर जाते हुए पहनी।  
1566457493 1
साथ ही रंगोली ने साड़ी की तारीफ करते हुए कहा , “मैं इतनी कम कीमत में इतनी अच्छी कॉटन की साड़ी मिलने पर बेहद हैरान हुई। लोग कितनी ज्यादा मेहनत करते हैं और इसके बदले में कितना कम हासिल करते हैं।”
1566457501 444
रंगोली ने इस पोस्ट से जहां कंगना की सादगी की तारीफ करने की कोशिश की वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना के हाथों में प्राडा का ब्रांडेड हैंडबैग होने पर ट्रॉल्लिंग शुरू कर दी। 
1566457508 2
यूजर्स का कहना है की साड़ी तो कंगना ने 600 रूपए की पहनी है लेकिन प्राडा का बैग जिसकी कीमत 2-3 लाख है, सनग्लास और हील्स की कीमत भी लाखों में है। ये कैसी सादगी है। 
1566457515 4
आपको बता दें कंगना के हाथ में जो बैग है उसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है और बाकी एक्सेसरीज भी लाखों रूपए की है।  यूजर्स ने कंगना और रंगोली को ट्रोल करते हुए लिखा, “आपका प्रॉपगेंडा भी प्राइस लेस है।  फेक होने की भी कोई लिमिट होती है। “
1566457529 5
अब देखिये कुछ और यूजर्स के रिएक्शन 
1.

1566457568 6

2.

1566457577 7

3.

1566457585 8

पिता पर घरेलु हिंसा के आरोप लगाने के बाद पलक तिवारी ने शेयर किया ग्लैमरस वीडियो, लोगों ने किया ट्रॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।