दूसरी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई ये तलाकशुदा अभिनेत्री, खुद किया खुलासा - 5 महीने से हैं प्रेग्नेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई ये तलाकशुदा अभिनेत्री, खुद किया खुलासा – 5 महीने से हैं प्रेग्नेंट

एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन ने ‘देव डी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘यह जवानी है दीवानी’, ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’

लीक से हटकर काम करने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन ने ‘देव डी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘यह जवानी है दीवानी’, ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनायीं है। हाल ही में कल्कि ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है की वो जल्दी ही मां बनने वाली है। 
1569758705 68777552 489564821602813 4034699690791609168 n
आपको बता दें मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि अपने इज़राइली बॉयफ्रेंड को डेट कर रही है। अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि ने दूसरी शादी नहीं की है।
1569758712 70170738 2790854614280950 1644410202498574716 n
कल्कि के बॉयफ्रेंड क्लासिकल पियानिस्ट है और बीते दिनों की कल्कि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लव के साथ तस्वीरें शेयर की थी। कल्कि ने  इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अब मां बनने का अहसास महसूस कर रही है। 
1569758719 03
कल्कि ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मैं पहले ही चीजों में प्रति अपने रिएक्शन में काफी बदलाव महसूस कर रही हूं। मैं अब पहले से कही ज्यादा डेलिब्रेट, सुस्त और बीमार सी हो गई हूं। जब आपके भीतर मां बनने का अहसास आता है। यह आपके साथ व्यक्ति की भावना को एक नई चेतना लाता है।’
1569758724 04
कल्कि ने ये भी कहा कि वो अभी काम करते रहना चाहती  है और  काम के माध्यम से खुद की ऊर्जा-एकाग्रता को मजबूत बनाये रखना चाहती है। बता दें कल्कि ने साल 2011 में अनुराग कश्यप से शादी की थी पर ये शादी 2015 में टूट गयी और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।  
1569758730 05
साल 2007 में फिल्म  ‘लागा चुनरी में दाग’ फिल्म से कल्कि ने अपने करियर की शुरुआत की थी। आखिरी बार कल्कि कोचलीन फिल्म गली बॉय में नजर आयी थी। फिल्मों के साथ साथ कल्कि वेब सीरीज में भी काम कर रही है। हाल ही में रिलीज़ वेबसीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में भी कल्कि ने अहम किरदार निभाया था।
1569758763 06

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।