बेहद - 2 एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने आमिर खान के साथ किया था बॉलीवुड डेब्यू, इन फिल्मों में कर चुकी है काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेहद – 2 एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने आमिर खान के साथ किया था बॉलीवुड डेब्यू, इन फिल्मों में कर चुकी है काम

फैंस ने जेनिफर विंगेट को टीवी शोज में तो कई बार देखा है पर बहुत कम फैंस जानते

 टीवी जगत की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इन दिनों टीवी शो बेहद – 2 में लीड रोल निभाती नजर आ रही है। मशहूर टीवी शो शका लका बूम बूम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जेनिफर विंगेट ने परदे पर कई तरह के किरदार निभाए है। सीधी  साधी बहु से लेकर चालाक वैम्प तक के किरदार में जेनिफर को दर्शकों से खूब प्यारा मिला है। 
1575626598 73512747 181662649659667 3560026260782740224 n
फैंस ने जेनिफर को टीवी शोज में तो कई बार देखा है पर बहुत कम फैंस जानते है कि जेनिफर कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है। साथ ही आपको बता दें जेनिफर ने बतौर बाल कलाकार अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। 
1575626606 75266906 3189713101104118 5026673572885777803 n
जेनिफर विंगेट से साल 1995 में आयी फिल्म अकेले हम अकेले तुम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।  इस फिल्म में आमिर खान और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे। 
1575626685 70714059 1407778246046300 1579669886720882355 n
इसके बाद साल 1997 में फिल्म राजा की आएगी बरात में जेनिफर ने एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था। ये फिल्म रानी मुख़र्जी की भी डेब्यू फिल्म थी। 
1575626698 600
साल 2000 में आयी अरविन्द स्वामी और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म राजा को रानी से प्यार हो गया में जेनिफर ने तनु नाम का किरदार निभाया था। 
1575626706 601
साल 2003 में आयी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म कुछ ना कहो में जेनिफर अभिषेक के किरदार की कजिन पूजा के रोल में नजर आयी थी। 
1575626712 602
इसके बाद जेनिफर ने फिल्म इंडस्ट्री से  10 साल का ब्रेक लिया और साल 2013 में फिल्म लाइफ रिबूट नहीं होती में बतौर अभिनेत्री दिखाई दी। 
1575626718 603
जेनिफर विंगेट ने कॉमेडी फिल्म प्यार किया और लग गयी में भी काम किया है पर ये फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हो पायी है। 
1575626735 69716275 193977754952633 73682428644842891 n
आखिर बार जेनिफर फिल्म ‘फिर से’ में कुणाल कोहली के साथ नजर आयी पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी।
1575626752 70977166 370808517136126 6484897625275606221 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।