टीवी जगत की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इन दिनों टीवी शो बेहद – 2 में लीड रोल निभाती नजर आ रही है। मशहूर टीवी शो शका लका बूम बूम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जेनिफर विंगेट ने परदे पर कई तरह के किरदार निभाए है। सीधी साधी बहु से लेकर चालाक वैम्प तक के किरदार में जेनिफर को दर्शकों से खूब प्यारा मिला है।
फैंस ने जेनिफर को टीवी शोज में तो कई बार देखा है पर बहुत कम फैंस जानते है कि जेनिफर कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है। साथ ही आपको बता दें जेनिफर ने बतौर बाल कलाकार अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी।
जेनिफर विंगेट से साल 1995 में आयी फिल्म अकेले हम अकेले तुम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में आमिर खान और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे।
इसके बाद साल 1997 में फिल्म राजा की आएगी बरात में जेनिफर ने एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था। ये फिल्म रानी मुख़र्जी की भी डेब्यू फिल्म थी।
साल 2000 में आयी अरविन्द स्वामी और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म राजा को रानी से प्यार हो गया में जेनिफर ने तनु नाम का किरदार निभाया था।
साल 2003 में आयी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म कुछ ना कहो में जेनिफर अभिषेक के किरदार की कजिन पूजा के रोल में नजर आयी थी।
इसके बाद जेनिफर ने फिल्म इंडस्ट्री से 10 साल का ब्रेक लिया और साल 2013 में फिल्म लाइफ रिबूट नहीं होती में बतौर अभिनेत्री दिखाई दी।
जेनिफर विंगेट ने कॉमेडी फिल्म प्यार किया और लग गयी में भी काम किया है पर ये फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हो पायी है।
आखिर बार जेनिफर फिल्म ‘फिर से’ में कुणाल कोहली के साथ नजर आयी पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी।