घायल होने के बावजूद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने नहीं रखने दी शूटिंग, फिर हो गयी बेहोश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घायल होने के बावजूद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने नहीं रखने दी शूटिंग, फिर हो गयी बेहोश

ताजा जानकारी के अनुसार चोटिल होने के बावजूद जैकलीन ने ‘कर्मा’ गाने की शूटिंग की। यहां तक कि

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जल्द फिल्म ‘ड्राइव’ डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही है और इस फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग जारी है और फिल्म सेट से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 
1570778271 600
ताजा जानकारी के अनुसार चोटिल होने के बावजूद जैकलीन ने ‘कर्मा’ गाने की शूटिंग की।  यहां तक कि जैकलीन नेटफ्लिक्स के इस प्रोजेक्ट के गाने ‘कर्मा’ की शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश तक हो गई थीं। इसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। 
1570778371 72655090 677482172742645 4117673664853675888 n
जैकलीन ने कहा, “उस समय मैं बहुत सारी परियोजनाओं की शूटिंग के बीच में थी। मेरा पैर चोटिल था और मुझे इन सभी रिहर्सल में फिट होना था, जिसके लिए मुझे अच्छी-खासी हाई हील में शूटिंग करने की जरूरत थी और मेरे दोनों घुटने जवाब दे गए।”
1570778386 601
जैकलीन एक्शन दृश्य की शूटिंग कर रही थीं और साथ ही डांस नंबर की तैयारी कर रही थीं और व्यस्त कार्यक्रम ने उनकी सेहत पर पानी फेर दिया। ‘कर्मा’ की शूटिंग के दौरान, जैकलीन को कुछ स्टंट करने पड़े और चोटिल होने के बावजूद उन्होंने गाने पर डांस किया। 
1570778427 69381865 151062242654221 8627212236922364441 n
शूटिंग स्टाफ ने बताया, जैकलीन ने सहजता के साथ हर स्टेप किया। फिल्म की पूरी यूनिट ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और निर्देशक तरुण मनसुखानी जैकलीन के समर्पण को देखकर बहुत प्रभावित हुए। 

अभिनेत्री ने कहा, “हमने दो दिनों में गाने को शूट किया और हम उन दो दिनों में बहुत कुछ करने में कामयाब रहे। एक रात का शूट भी था, जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से नहीं कर पाई। लेकिन गाना जिस तरह से बना है, उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं और मैं हर इस गाने को हर किसी के देखने का और इंतजार नहीं कर सकती।”
1570778463 67555786 152332755958137 8350176017981547822 n
बता दें धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित ‘ड्राइव’ 1 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर लाइव होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।