18 साल के डैशिंग बॉय के साथ अभिनेत्री 'ईशा गुप्ता' की नजदीकी भरी तस्वीरें हुई वायरल ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 साल के डैशिंग बॉय के साथ अभिनेत्री ‘ईशा गुप्ता’ की नजदीकी भरी तस्वीरें हुई वायरल !

NULL

फिल्म जन्नत – 2 से चर्चा में आई बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में है। लेकिन इस बार ये किसी फिल्म प्रमोशन या अपने किसी फिल्मी किरदार को लेकर चर्चा में नहीं है बल्कि अपनी कुछ ऐसे तस्वीरों को लेकर ट्रोल हो रही है जो एक 18 साल के लड़के के साथ इन्होने खिंचवाई है।

https://www.instagram.com/p/BdfjElJg4A4/?taken-by=egupta

ऐसा पहली बार नहीं है की ईशा गुप्ता को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है इससे पहले भी वो अपने एक्स्ट्रा बोल्ड अवतार के चलते सोशल मीडिया पर लोगों का निशाना बन चुकी है। वह अपनी फिल्मों के अलावा भी कई इवेंट्स में भी ऐसे ही हॉट लुक में भी अक्सर दिखाई देती है।

https://www.instagram.com/p/BdGDyyKgMYc/?taken-by=egupta

पिछले साल भी अपने एक जबरदस्त फोटोशूट को लेकर ईशा गुप्ता ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया था। यहाँ तक की लोग उन्हें ये तक भी कहा गया की वो केवल अंग प्रदर्शन के दम पर ही बॉलीवुड में टिकी है।

https://www.instagram.com/p/BdDbELngpt4/?taken-by=egupta

हाल ही में जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमे उन्होंने कैप्शन भी दिया है “my one and only” and “my love”., अब ये नौजवान कौन है जिनके ऊपर ईशा का इतना प्यार बरस रहा है तो आपको बता दें उनका नाम है अली रज़ा बेग जो मशहूर फैशन ब्रांड टाइकून रज़ा बेग के बेटे है और हाल ही 18 साल के हुए है।

https://www.instagram.com/p/BdpupPCA3Pt/?taken-by=eshaourheartbeat

साथ ही अली रज़ा खुद भी ऐसे ब्रांड्स की एंडोर्समेंट्स से जुड़े है जिसमे सलमान खान और कटरीना कैफ जैसे नाम शामिल है।

https://www.instagram.com/p/BYJ1-RDhKCW/?taken-by=eshaourheartbeat

आप देख सकते है इन तस्वीरों में दोनों की नजदीकियां देखकर ये तो साफ है की अब ये दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है। अभिनेत्री ईशा गुप्ता हाल ही में छुट्टियाँ बिताने दुबई गयी थी और ये तस्वीरें वहीं ली गयी है।

https://www.instagram.com/p/BYEw-ZKhtMe/?taken-by=eshaourheartbeat

खैर अब लोग जो भी कहें पर ईशा को उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वो अपनी छुट्टियाँ बिताने में बिजी है। एक ट्रोलर का जवाब देते हुए ईशा ने ये भी कहा की अली उनके बॉयफ्रेंड नहीं है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।