'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना हुई हॉस्पिटल में एडमिट, शूटिंग के दौरान नाक से निकला खून - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बिग बॉस 13’ फेम हिमांशी खुराना हुई हॉस्पिटल में एडमिट, शूटिंग के दौरान नाक से निकला खून

एक्ट्रेस हिमांशी खुराना पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना को रोमानिया

हिमांशी खुराना पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वह कई हिट फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं। हिमांशी टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा भी रह चुकी हैं जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ था। इसी बीच खबर आई है कि फिल्म के सेट पर अचानक हिमांशी की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
1671947053 279071616 447613597130160 6037068523915001521 n
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांशी रोमानिया में अपनी फइल्म की शूटिंग कर रही थी। वहां टेम्परेचर मायनस में हो गया था। वहीं लगातार शूट के दौरान एक्ट्रेस को बिल्कुल आराम करने का वक्त नहीं मिला। फीवर के बावजूद वह शूटिंहग करती रही। वहीं बारिश सीक्वेंस में शूटिंग के दौरान हिमांशी की तबीयत खराब हो गई। 
1671947066 299760925 1500610260411656 7427906742912779393 n
बताया जा रहा है कि -7 डिग्री सेल्सियस तापमान में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो गई। हिमांशी को हाई-फीवर हो गया और उनकी नाक से खून भी निकल गया। उनकी सिचुएशन इतनी खराब हो गई जिसके बाद उनकी टीम ने डॉक्टर्स को बुलाया। हिमांशी का पूरा चेकअप हुआ और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने को कहा है। 
1671947082 307314549 134509322414436 4513186289853705110 n
बता दें कि हाल ही में, हिमांशी खुराना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि बिग बॉस 13 के बाद से वह अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर परेशान हो गई थीं। उन्होंने कहा, “जब मैं बिग बॉस के घर में गई, तो सभी ने सोचा कि यह जीवन बदलने वाला है, लेकिन यह वास्तविकता नहीं थी। घर में निगेटिविटी के कारण मैं डिप्रेशन में चली गई। मुझे इतना नुकसान हुआ कि इससे बाहर आने के लिए मुझे दो साल लगे।”
1671947095 280075417 149057037687520 3103205690510585299 n
बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना की मुलाकात मॉडल और एक्टर असिम रियाज से हुई थी। वहीं शो के बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया और दोनों एक साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं। वहीं उनकी जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं और वो दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ डेट पर जाते स्पॉट किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।