टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘मैडम सर’ के फैंस के लिए एक शॉकिंग न्यूज़ है। कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिनका दावा है कि शो मे हसीना मलिक का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गुल्की जोशी ये शो छोड़ रही है। यानी की अब मैडम सर शो मे नज़र नहीं आएँगी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ दी है और आखिरकार सच्चाई क्या है ये बता दिया है।
एक्ट्रेस का कहना है कि, वह शो से ब्रेक ले रही हैं, क्योंकि वह आराम करना चाहती हैं। एक्ट्रेस गुल्की जोशी ने बताया है कि, वो काम करते हुए काफी थक गई थीं, जिसकी वजह से उनके हेल्थ पर काफी असर पड़ रहा था और उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया।
हालांकि, उन्होंने शो नहीं छोड़ा है और वह सिर्फ ब्रेक पर हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने अभी एक महीने का ब्रेक लिया है, क्योंकि मेरी सोशल लाइफ, मेन्टल और फिजिकल हेल्थ एफेक्ट हो रही थी। जहां तक मेरे ट्रैक की बात है तो हसीना मलिक अंडरग्राउंड हैं। उसके घर से कुछ हथियार मिले हैं और उसे फंसाया जा रहा है। टीम कहानी को अच्छी तरह से मैनेज कर रही है।’
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक्टर्स के लिए ब्रेक लेना और अपनी बैटरी को रिचार्ज करना बहुत जरूरी है। कई बार हमें थकावट के स्तर का एहसास नहीं होता, लेकिन मेरे लिए मेरी हेल्थ सबसे पहले आती है। मेरे मेकर्स सपोर्टिव रहे हैं। वे समझ गए थे कि, मुझे खुद के साथ जुड़ने की जरूरत है, क्योंकि मेरी परफॉर्मेंस भी वहीं से आती है।’
आपको बता दे, एक्ट्रेस की बातो से ये साफ़ हो गया है किवो शो तो नहीं छोड़ रही। हालांकि वो 1 महीने के लम्बे ब्रेक पर ज़रूर जाएँगी। लेकिन जब वो शो मे वापसी करेंगी तो वो भी बड़ी ही ज़बरदस्त होगी।