शो मैडम सर मे अब नज़र नहीं आएँगी एक्ट्रेस गुल्की जोशी?, एक्ट्रेस ने बताई फैसले के पीछे की सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शो मैडम सर मे अब नज़र नहीं आएँगी एक्ट्रेस गुल्की जोशी?, एक्ट्रेस ने बताई फैसले के पीछे की सच्चाई

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘मैडम सर’ के फैंस के लिए एक शॉकिंग न्यूज़ है। कुछ रिपोर्ट्स सामने

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘मैडम सर’ के फैंस के लिए एक शॉकिंग न्यूज़ है। कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिनका दावा है कि शो मे हसीना मलिक का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गुल्की जोशी ये शो छोड़ रही है। यानी की अब मैडम सर शो मे नज़र नहीं आएँगी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ दी है और आखिरकार सच्चाई क्या है ये बता दिया है। 
1659002398 maddam sir
एक्ट्रेस का कहना है कि, वह शो से ब्रेक ले रही हैं, क्योंकि वह आराम करना चाहती हैं। एक्ट्रेस गुल्की जोशी ने बताया है कि, वो काम करते हुए काफी थक गई थीं, जिसकी वजह से उनके हेल्थ पर काफी असर पड़ रहा था और उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया।
1659002422 hd wallpaper gulki joshi actress military uniform
हालांकि, उन्होंने शो नहीं छोड़ा है और वह सिर्फ ब्रेक पर हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने अभी एक महीने का ब्रेक लिया है, क्योंकि मेरी सोशल लाइफ, मेन्टल और फिजिकल हेल्थ एफेक्ट हो रही थी। जहां तक ​​मेरे ट्रैक की बात है तो हसीना मलिक अंडरग्राउंड हैं। उसके घर से कुछ हथियार मिले हैं और उसे फंसाया जा रहा है। टीम कहानी को अच्छी तरह से मैनेज कर रही है।’
1659002433 7cd7dff4917d728a11320b685a5b68bc
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक्टर्स के लिए ब्रेक लेना और अपनी बैटरी को रिचार्ज करना बहुत जरूरी है। कई बार हमें थकावट के स्तर का एहसास नहीं होता, लेकिन मेरे लिए मेरी हेल्थ सबसे पहले आती है। मेरे मेकर्स सपोर्टिव रहे हैं। वे समझ गए थे कि, मुझे खुद के साथ जुड़ने की जरूरत है, क्योंकि मेरी परफॉर्मेंस भी वहीं से आती है।’ 
1659002446 76ee2337bc1c83e3bd53f746dfef0460
आपको बता दे, एक्ट्रेस की बातो से ये साफ़ हो गया है किवो शो तो नहीं छोड़ रही। हालांकि वो 1 महीने के लम्बे ब्रेक पर ज़रूर जाएँगी। लेकिन जब वो शो मे वापसी करेंगी तो वो भी बड़ी ही ज़बरदस्त होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।