11 साल बाद पति से अलग हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

11 साल बाद पति से अलग हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने इस बात का

बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादियां जितनी चौंकाने वाली होती है उतना ही इनके तलाक हैरान करते है। खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी अपने पति साहिल सांघा से अलग होने जा रही है। इस फैसले की जानकारी खुद दीया मिर्जा पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। 
1564648276 66665412 2457771811118618 2485683722602752920 n
दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने और उनके पति साहिल ने 11 साल तक चली अपनी शादी के बाद अब अलग होने का फैसला कर लिया है। 
1564648284 66416641 175570603473392 2567125345452772479 n
साथ ही दीया ने ये भी लिखा की ये फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और उन दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है। दीया के फैंस इस बात से भले भी हैरान हो पर दीया के मुताबिक़ ये उनकी जिंदगी की नयी शुरुआत है। 
1564648291 66428894 390269884951112 7461904055092033665 n
आपको बता दें दीया मिर्जा ने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म संजू में उन्होंने संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभाया था। दीया मिर्जा और साहिल सांघा ने 2014 में एक दूसरे से शादी की थी
1564648300 3dia mirza separate d
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए अपने पोस्ट में दीया मिर्जा ने लिखा, “11 साल तक एक दुसरे का साथ निभाने के बाद और जिंदगी के हर दुःख सुख बांटने के बाद हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है लेकिन हम हमेशा दोस्त रहेंगे। 
1564648306 dia mirza wedding
दीया मिर्जा  ने आगे लिखा, ” हमारा सम्मान करने और साथ देने के लिए हम हमारे परिवार, दोस्तों और मीडिया को धन्यवाद करते हैं।  साथ ही हम उम्मीद करते है कि लोग हमारी निजता का ध्यान रखेंगे। हमारे फैसले पर अब हम कोई कमेंट नहीं करना चाहते। ये पोस्ट मेरे और साहिल दोनों की तरफ से था। 
1564648316 diya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।