'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनाकर ने परिवार के खिलाफ जाकर बॉयफ्रेंड गगन से रचाई शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनाकर ने परिवार के खिलाफ जाकर बॉयफ्रेंड गगन से रचाई शादी

टीवी का मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्या भटनाकर शादी के बंधन में

टीवी का मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्या भटनाकर शादी के बंधन में बंध गई हैं। दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर फैन्स के लिए शेयर करके यह जानकारी सब के साथ बांटी। दिव्या तस्वीर में अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि दिव्या ने तस्वीर के साथ कैप्‍शन भी लिखा है।
1577168730 divya
चलिए दिव्या के सात जन्मों के साथी के बारे में हम आपको बताते हैं। दिव्या ने अपने बॉयफ्रेंड गनन से मुंबई के एक गुरुद्वारे में शादी की है। तस्वीरों में दिव्या और गनन बहुत खुश और प्यारे दिखाई दे रहे हैं। दिव्या ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, हमने किया। 
1577168742 div
दिव्या और गगन पिछले 5 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने साल 2015 में सगाई की थी। दिव्या ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि दोनों को ही सिंपल शादी पसंद है और सिंपल तौर पर ही शादी करना चाहते थे। करीबी दोस्त ही दिव्या और गगन की शादी आए थे।
1577168756 di
दिव्या ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा कि मेहंदी, हल्दी और चूड़ा सेरमनी जैसे शादी की सारी रस्में पूरी की गईं। दिव्या ने आगे कहा कि गगन और उनकी शादी के खिलाफ उनका परिवार था और इसी वजह से वह दोनों की शादि में शामिल भी नहीं हुए। 
1577168770 di (2)
दिव्या ने टीवी के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में काम किया है। इससे पहले वह टीवी के कई शो में काम कर चुकी हैं।
1577168938 34602897 1010543239106125 1426624639211143168 n
 लेकिन दिव्या को इस शो से ज्यादा पहचान मिली और साथ ही दर्शकों का भी बहुत प्यार मिला। दिव्या ने उड़ान, जीत गई तो पीया मोरे, संस्कारः धरोहर अपनी की, गुलाबो और विष जैसे सीरियल में काम किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।