टीवी का मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्या भटनाकर शादी के बंधन में बंध गई हैं। दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर फैन्स के लिए शेयर करके यह जानकारी सब के साथ बांटी। दिव्या तस्वीर में अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि दिव्या ने तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा है।
चलिए दिव्या के सात जन्मों के साथी के बारे में हम आपको बताते हैं। दिव्या ने अपने बॉयफ्रेंड गनन से मुंबई के एक गुरुद्वारे में शादी की है। तस्वीरों में दिव्या और गनन बहुत खुश और प्यारे दिखाई दे रहे हैं। दिव्या ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हमने किया।
दिव्या और गगन पिछले 5 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने साल 2015 में सगाई की थी। दिव्या ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि दोनों को ही सिंपल शादी पसंद है और सिंपल तौर पर ही शादी करना चाहते थे। करीबी दोस्त ही दिव्या और गगन की शादी आए थे।
दिव्या ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा कि मेहंदी, हल्दी और चूड़ा सेरमनी जैसे शादी की सारी रस्में पूरी की गईं। दिव्या ने आगे कहा कि गगन और उनकी शादी के खिलाफ उनका परिवार था और इसी वजह से वह दोनों की शादि में शामिल भी नहीं हुए।
दिव्या ने टीवी के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में काम किया है। इससे पहले वह टीवी के कई शो में काम कर चुकी हैं।
लेकिन दिव्या को इस शो से ज्यादा पहचान मिली और साथ ही दर्शकों का भी बहुत प्यार मिला। दिव्या ने उड़ान, जीत गई तो पीया मोरे, संस्कारः धरोहर अपनी की, गुलाबो और विष जैसे सीरियल में काम किया हुआ है।