कोरोना वायरस का शिकार हुई टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह की मां,वीडियो पोस्ट कर केजरीवाल से लगाई मदद की गुहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस का शिकार हुई टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह की मां,वीडियो पोस्ट कर केजरीवाल से लगाई मदद की गुहार

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह इस समय बेहद मुश्किल भरे हलातों से गुजर रही है,दरअसल उनकी मम्मी कोरोना

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह इस समय बेहद मुश्किल भरे हलातों से गुजर रही है,दरअसल उनकी मम्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है। टीवी सीरियल दीया और बाती हम और कवच 2 जैसे सक्सेफुल सीरियल्स का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह का परिवार पहाड़ गंज में रहता है। इस बीच अदाकारा की मां के इलाज में काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं,जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो पोस्ट की है साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपने परिवार की मदद करने की रिक्वेस्ट की है।
1592045237 28
यहां देखिए वीडियो…

अपनी इस वीडियो में दीपिका कहती हैं सर मेरी मम्मी की उम्र 59 साल है और वो मेरे पापा के साथ दिल्ली में रहती हैं, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में उनका टेस्ट 4,5 दिन पहले हुआ था। मगर रिपोर्ट उनको अभी तक हाथ में नहीं दी गई है। सिर्फ पापा को बोला की रिपोर्ट की फोटो खींचकर ले जाइये। उनके पास वाहट्सएप भी नहीं है। 
1592045193 27
  
रिपोर्ट्स हमारे हाथ में नहीं मिली है, तो हम उन्हें किसी अस्पताल में दिखा भी नहीं दिखा सकते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करूं, दिल्ली में मेरी काफी बड़ी फैमिली हैं। वहां 45 लोग एक साथ रहते हैं, मेरी दादी को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, पापा भी सस्पेक्टिड हैं। मम्मी काफी लोगों के संपर्क में आई हैं। काफी लोगों का टेस्ट जल्द से जल्द होना जरूरी है।
1592045329 screenshot 1
आगे दीपिका कहती हैं सब लोग कह रहे हैं कि घर में ही रह कर इलाज करिये सुरक्षित रहिये। लेकिन मेरी मम्मी का चेस्ट का X-ray होना बेहद जरूरी है। उनके इलाज के लिए कोई हॉस्पिटल उन्हें भर्ती करने के लिए तैयार नहीं है। जहां भी मैंने फोन किया सब जगह बैड्स फुल बता रहे हैं। कहीं से कोई गाइडेंस नहीं मिल रही है। घर पर सब लोग डरे हुए हैं, इसलिए हमें आपकी मदद की जरूरत है।
1592045373 29
बता दें भारत में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। साथ ही देश में अब लगातार इस जानलेवा वायरस से संक्रमित होने के मामले बेतहाशा बढ़ते दिख रहे हैं। वहीं देशभर में कोरोना के मामले बढ़कर तीन लाख के पार जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 लाख 08 हजार 993 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 8884 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।