एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला ने किया खुलासा : वाटर बर्थ के जरिये दिया था बच्चे को जन्म, जानिए क्या है ये प्रोसेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला ने किया खुलासा : वाटर बर्थ के जरिये दिया था बच्चे को जन्म, जानिए क्या है ये प्रोसेस

हाल ही में एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला ने इंस्टग्राम पर खुलासा किया कि उन्होंने अपने बच्चे को वाटर बर्थ

हाल ही में एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला ने इंस्टग्राम पर खुलासा किया कि उन्होंने अपने बच्चे को वाटर बर्थ के जरिये जन्म दिया है। ब्रूना ने कहा है कि वो चाहती थी उनके बच्चे को कम से कम दर्द हो और साथ ही वो चाहती थी कि डिलिवरी के दौरान दी जाने वाली दवाइयों का असर उनके बच्चे पर ना पड़े। आईये जानते है आखिर क्या है ये वाटर बर्थ, जो आजकल इतना चलन में है ?
1569414495 jnm
आपको बता दें इन दिनों वाटर बर्थ का चलन काफी बढ़ गया है और जानकारी के मुताबिक़ इस प्रोसेस में डिलिवरी के दौरान होने वाला दर्द 45 प्रतिशत कम होता है। वॉटर बर्थ डिलिवरी भी सिजेरियन – नार्मल डिलिवरी की तरह का ही प्रोसेस है जो लेटेस्ट तकनीक है और इसमें पानी का इस्तेमाल किया जाता है। 
1569414261 02
डॉक्टर्स का कहना है इस प्रोसेस में गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाता है। पानी के अंदर महिला की बॉडी में एंड्रोफिन हार्मोन ज्यादा मात्रा में रिलीज होता है  और इस वजह से लेबर पेन करीब 50 प्रतिशत से कम हो जाता है। इस वजह से पैन किलर की जरुरत भी 50 फीसदी कम हो जाती है।
1569414270 03
लेबर पेन कम होने की वजह से महिला को डिलीवरी के दौरान तनाव भी कम होता है, गर्म पानी से टिश्यू सॉफ्ट हो जाते है जिससे वॉटर बर्थ के दौरान डिलीवरी बेहद आसान हो जाती है। 
1569414277 04
इस डिलीवरी में 300 लीटर से लेकर 500 लीटर तक की कैपेसिटी का एक गुनगुने पानी का बर्थिंग पूल बनाया जाता है। साथ ही इसमें टेंपरेचर मेन्टेन करने के लिए कई उपकरण लगाए जाते है। महिला को डिलिवरी के समय पर इसमें ले जाया जाता है, साथ ही नॉर्मल  डिलिवरी से कम समय में इस प्रॉसेस से बच्चा पैदा हो जाता है।

1569414286 05

 
साथ ही इस डिलीवरी की खास बात ये भी  है की इसमें मां और बच्चा दोनों को इंफेक्शन का खतरा 80 प्रतिशत कम रहता है। साथ ही पानी के कारण बच्चे के ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत नहीं आती। बच्चे को इस प्रोसेस में वैसा ही फ़दील होता है जैसा उसे मां के गर्भ में महसूस होता है। 
1569414298 06

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।