Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में दया बेन की बजाए होगी एक्ट्रेस Anvvie Tiwari की एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में दया बेन की बजाए होगी एक्ट्रेस Anvvie Tiwari की एंट्री

तारक मेहता में अन्वी तिवारी की धमाकेदार एंट्री

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अन्वी तिवारी की एंट्री होने वाली है, जो मोना नाम की लड़की का किरदार निभाएंगी। दया बेन की जगह नहीं, लेकिन अन्वी की एंट्री से शो में नया मोड़ आने की संभावना है। फैंस इस बदलाव को लेकर उत्साहित हैं, हालांकि मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

टेलीविजन की दुनिया में लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। सालों से चल रहे इस शो में कई नए किरदार आए और कई पुराने किरदार गए भी, लेकिन इसका असर शो के एंटरटेनमेंट पर बिलकुल भी नहीं पड़ा। वहीं अब शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नया चेहरा जुड़ने जा रहा है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Anvvie Tiwari

अन्वी तिवारी की होगी एंट्री

बता दें, जब भी नए चेहरे को लेकर कोई भी अपडेट सामने आता है तो सबसे पहले दर्शकों के ज़हन में दया बेन का नाम सामने आता है। लेकिन क्या ये नया चेहरा दया की जगह लगेगा या फिर नहीं, इसको लेकर फैंस के बीच सवाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस अन्वी तिवारी को इस पॉपुलर शो में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अन्वी शो में मोना नाम की लड़की का किरदार निभाते नजर आएंगी। हालांकि इस एंट्री को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इससे एक बात तो साफहै, दया बेन की तो नहीं लेकिन उनके बजाए शो में अन्वी की एंट्री ज़रूर हो सकती है।

Anvvie Tiwari

क्या होगा अन्वी का किरदार

बीते कुछ एपिसोड्स में देखा गया है कि गोखुलधाम सोसायटी में वर्मा जी के घर का रेनोवेशन हो रहा है, जिसके कारण पूरी सोसायटी को बिजली की परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बीच अब यह भी दिखाया गया है कि वर्मा जी ने अपना फ्लैट किराए पर देने का निर्णय लिया है। ऐसे में दर्शकों में यह एक्साइटेड बनी हुई है कि क्या मोना यानी अन्वी तिवारी उसी फ्लैट में रहने आ रही हैं? और अगर ऐसा होता है, तो शो की कहानी में नया मोड़ जरूर देखने को मिलेगा।

Anvvie Tiwari

इससे पहले किए ये शोज

अन्वी तिवारी की बात करें तो वह टेलीविजन इंडस्ट्री में नई नहीं हैं। वह पहले भी कई शोज़ में अहम भूमिकाएं निभा चुकी हैं, जिनमें जय जगन्नाथ, दहेज दासी, किस्मत की लकीरों से आगे और विघ्नहर्ता गणेश जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि अब तक उन्होंने ज्यादातर सपोर्टिंग एक्टर्स की भूमिका निभाई हैं। इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनकी भूमिका कितनी अहम होगी, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन फैंस पहले से ही उनके किरदार को लेकर एक्साइटेड हैं।

एक नई कहानी की शुरुआत

शो के फैंस इस नई एंट्री से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। हर बार की तरह, इस बार भी मेकर्स कुछ ऐसा ट्विस्ट लेकर आ सकते हैं, जो कहानी में नयापन लाए और दर्शकों को हंसी के नए मौके दे। मोना का किरदार क्या गुल खिलाएगा, क्या वह बाकी किरदारों के साथ ट्यूनिंग बना पाएगी या कोई नई हलचल खड़ी होगी, यह जानने के लिए दर्शकों को आने वाले एपिसोड्स का इंतजार रहेगा। फिलहाल, फैंस को इतना बता दें कि शो में एक नई कहानी की शुरुआत होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।