फिल्म 'अनेक' की एक्ट्रेस एंड्रिया भी हो चुकी है भेदभाव का शिकार, कहा 'लोग कहते थे अपने देश कब जाओगी?' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘अनेक’ की एक्ट्रेस एंड्रिया भी हो चुकी है भेदभाव का शिकार, कहा ‘लोग कहते थे अपने देश कब जाओगी?’

बॉलीवुड में अपनी यूनिक फिल्मो के कांसेप्ट के लिए जाने जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुर्राना कि लास्ट फिल्म

बॉलीवुड में अपनी यूनिक फिल्मो के कांसेप्ट के लिए जाने जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुर्राना कि लास्ट फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के बाद एक बार फिर ले अपनी आने वाली फिल्म ‘अनेक’ के लिए तैयार है।  आयुष्मान की इस फिल्म में नार्थईस्ट इंडियंस को होने वाली प्रोब्लेम्स को हाईलाइट किया गया है। 
1653550743 273131210 947928225858300 4030298501498637559 n
 आयुष्मान के साथ इस फिल्म में नागालैंड की अभिनेत्री एंड्रिया केविचुसा भी अहम् रोल में नज़र आने वाली है। फिल्म में हो रहे नस्लीय भेदभाव को लेकर अभिनेत्री ने मानाहै की उन्हें और नार्थईस्ट वालो को किस किस तरह के भदभव से होकर गुज़ारना पड़ा है। ayushman khurrana
1653550753 240449764 1683989128658434 1395509240734496284 n
एंड्रिया एक मॉडल और एक्टर है वह कई बार रैंप वाक पर अपने जलवे दिखा चुकी है।  कई रीजनल फिल्मो में भी वह नज़र आ चुकी है।  आयुष्मान के साथ ‘अनेक’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।  इसी के साथ में वह अपना बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी करने वाली है। खूबसूरती का ख़िताब जीत चुकी एंड्रिया ने एक इंटरव्यू में बताया की कैसे लोग उन्हें उनके नार्थईस्ट होने पर टीस करते थे।  एक्ट्रेस ने ये भी कहा की उन्हें कभी हिंदुस्तानी नहीं समझा जाता है। 
1653550764 283279510 173618741736510 9196811584573642617 n
एक नार्थईस्ट इंडियन होने के नाते फिल्म के ज़रिये अपने लोगो के लिए आवाज़ उठाने वाली एंड्रिया ने बताया “फैक्ट यह है कि जब मैं बड़ी हुई तो मैंने देखा कि न केवल इस इंडस्ट्री में बल्कि किसी भी इंडस्ट्री में हमारे लिए कोई बड़ा मंच नहीं है। और अब अगर मुझे ऐसा करने का मौका मिला, तो मुझे लगता है कि यह एक्चुअल में एक बड़ा कदम है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म बहुत सारे लोगों को पसंद आएगी और भविष्य में और दरवाजे खोलेगी। कई बार जब नार्थईस्ट के एक्टर्स को रिप्रेजेंट किया जाता है, तो उन्हें अक्सर गलत तरीके से ही रिप्रेजेंट किया जाता है। तो यह एक्चुअल में एक इम्पोर्टेन्ट फिल्म है और मुझे उम्मीद है कि यह अच्छा करेगी “
1653550776 139628954 225347975799992 7094492958130580576 n
जब एंड्रिया से पूछा गया की एक नार्थईस्ट होने की वजह से उन्हें किस तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ता है तो उन्होंने कहा “मैं बहुत लकी रही हूं कि मैंने बहुत ही प्रोफेशनल एनवायरनमेंट में काम किया है। लेकिन यह एक किस्सा है जो मुझे अब याद आ रहा है, मेरी उम्र शायद लगभग 16 साल की थी और मुझे याद है कि मैंने मेकअप आर्टिस्ट से कहा था कि मेरे पास नागालैंड के लिए एक फ्लाइट है और मैं घर वापस जाने के लिए मर रही हूँ क्योंकि मुझे अपने माता-पिता के साथ रहने की याद आती है। और उसका रिएक्शन ऐसा था, ‘ओह है? आप अपने देश कब वापस जा रहे हैं?’ मैं एक्चुअल में शॉकड थी क्योंकि वह नहीं जानती थी कि नागालैंड भारत का हिस्सा है, “
1653550786 281218399 1642241896148868 3600276229605356587 n
अब जब की फिल्म ‘अनेक’ में ऐसे मुद्दों को ज़ोर देकर दिखाया गया है तो हर कोई यही उम्मीद कर रहा है की लोगो का नार्थईस्ट इंडियंस के लिए अपना नजरिया बदले। अभिनेत्री को भी अब उम्मीद है कि अनेक को देखने के बाद लोग नार्थईस्ट के बारे में अपना नजरिया बदलेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।