मशहूर टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस एक गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं और अब वो डायलिसिस पर हैं। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि एक्ट्रेस इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। उनके पास इलाज करवाने के लिए भी पैसे नहीं हैं।
जिसके बाद उनके दोस्त उनके लिए फंड रेज कर रहे थे। वही, अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अपनी बीमारी की जानकारी देना एक्ट्रेस को भारी पड़ गया। अब उनके लिए चीज़े आसान होने की जगह मुश्किल हो गई हैं। दरअसल, जब से एक्ट्रेस ने ये पोस्ट शेयर किया है, तब से उन्हें काम नहीं मिल रहा।
ऐसे में अब अनाया सोनी ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि, डायलिसिस की वजह से वो काम नहीं कर पा रही हैं। हफ्ते में 3 बार उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है, जिसकी वजह से वो सेट पर नहीं पहुंच पाती। एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि, किडनी मिलने तक उन्हें इसी तरह डायलिसिस कराना पड़ेगा।
आपको बता दें, डायलिसिस की वजह से अनाया सोनी आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। उन्होंने खुद बताया है कि, हर दिन डायलिसिस का खर्चा 1500 रुपये है। मेडिकल खर्चे के अलावा उन्हें रूम रेंट वगैरह भी देना पड़ता है। ये खर्चे उठाना उनके लिए मुश्किल हो गया है जिसकी वजह से उन्होंने घर तक बदल लिया और हॉस्पिटल के बगल में घर ले लिया, ताकि आने-जाने का खर्चा बचे।
एक्ट्रेस ने रिवील किया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर किडनी फेल होने की बात शेयर की थी ताकि वो मेडिकल बिल के लिए फंड जुटा सकें, लेकिन इस खुलासे के बाद से उन्हें अब कोई काम नहीं दे रहा। ऑडिशन में लोग बीमारी का बहाना देकर उन्हें रिजेक्ट कर रहे हैं, ताकि बाद में कोई रिस्क न हो। वहीं अब फिलहाल एक्ट्रेस छोटे-मोटे रोल कर अपना गुजारा कर रही हैं।